Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को मिला नया मुखिया, अमिता उप्रेती बनीं डीजी हेल्थ

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2019 08:30 PM (IST)

    उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को नया मुखिया मिल गया है। शासन ने डॉ. अमिता उप्रेती को स्वास्थ्य महानिदेशक नियुक्त किया है। वह एक अक्टूबर को कार्यभार ग्रहण करेंगी।

    उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को मिला नया मुखिया, अमिता उप्रेती बनीं डीजी हेल्थ

    देहरादून, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग को नया मुखिया मिल गया है। शासन ने डॉ. अमिता उप्रेती को स्वास्थ्य महानिदेशक नियुक्त किया है। वह एक अक्टूबर को कार्यभार ग्रहण करेंगी। बता दें, वर्तमान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरके पांडेय 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. अमिता उप्रेती मूलरूप से पिथौरागढ़ के बेरीनाग की रहने वाली हैं। पिता के सेना में होने के कारण उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुम्बई, दार्जिलिंग, पटियाला और बेरीनाग में हुई। हाईस्कूल और इंटर उन्होंने एमकेपी इंटर कॉलेज से किया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से उन्होंने स्त्री और प्रसूति रोग में पीजी किया। डॉ. उप्रेती की साल 1986 में सरकारी चिकित्साधिकारी के पद पर जनपद नैनीताल में पहली तैनाती हुई। वह बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल और जेएलएन चिकित्सालय रुद्रपुर में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के पद पर भी कार्यरत रहीं। 

    जेएलएन चिकित्सालय में तैनात रहते उन्होंने अस्पताल को भारत सरकार की कायाकल्प योजना के तहत प्रथम पुरस्कार दिलवाया। डॉ. उप्रेती कुमाऊं मंडल की निदेशक के पद पर तैनात रहीं और पिछले एक वर्ष से स्वास्थ्य निदेशक के पद पर स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात हैं। अब वह स्वास्थ्य महानिदेशक के रूप में कमान संभालेंगी। 

    स्वास्थ्य सचिव नितेश कुमार झा ने शुक्रवार को इस बावत आदेश कर दिए हैं। अच्छी बात यह है कि डॉ. उप्रेती दो वर्ष से ऊपर डीजी हेल्थ रहेंगी। जबकि उनके पहले जो अधिकारी रहे उनका बड़ा ही सूक्ष्म कार्यकाल रहा है। ऐसे में तमाम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने व स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को उनके पास पर्याप्त समय है। 

    यह भी पढ़ें: डॉ. रविंद्र थपलियाल बने डीजी हेल्थ, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का दवा

    comedy show banner
    comedy show banner