कालेधन के खिलाफ जंग रुकेगी नहीं: अमित शाह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों पूरा देश सुरक्षित हैं। साथ ही कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कई गंभीर आरोप लगाए।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तराखंड में 'परिवर्तन' की हुंकार भरते हुए कालेधन के खिलाफ मोदी सरकार की नो टॉलरेंस नीति का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि काले धन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक व एतिहासिक कदम के बाद से ही कांग्रेस, सपा, बसपा व आम आदमी पार्टी में खलबली है। विरोधी कितनी भी हायतौबा मचा लें, मगर काले धन के विरुद्ध यह लड़ाई रुकेगी नहीं। राज्य गठन के संघर्ष कर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड का गठन किया था और अब नरेंद्र मोदी उसे संवारेंगे।
देहरादून में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का विधिवत शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भ्रष्टाचार व कालाधन जैसे मुद्दों पर विरोधी दलों को निशाने पर लिया, तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कड़े तंज भी कसे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चार हजार रुपये निकालने चार करोड़ रुपये की गाड़ी लेकर बैंक जा रहे हैं, मगर उनके इस झूठे दुष्प्रचार को जनता समझ रही है।
पढ़ें-उत्तराखंड: पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट भाजपा में शामिल
बेशक, जनता को कुछ समस्या आ रही है, मगर राष्ट्रहित में जनता यह परेशानी झेलने को तैयार है। प्रधानमंत्री के इस कदम से आतंकवाद, नशा व हवाला का कारोबार करने वाले पस्त हो गए हैं।
पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर भी शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। कहा, यूपीए शासन में सरहदों की सुरक्षा भगवान भरोसे थी। दुश्मन सैनिकों के सिर काट ले जाते थे, मगर अब भारतीय सैनिक आतंकवदियों को उनके ही घर में घुसकर ठोकते हैं, तो देश का सीना फूल जाता है।
पढ़ें-उत्तराखंड में भाजपा की परिवर्तन रैली से पहले मिले नए संकेत
'खून की दलाली' जैसे बयान देकर राहुल जवानों की वीरता का मखौल न उड़ाएं, वरना जनता उनको जवाब दे देगी। वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर भी राहुल को घेरते हुए शाह ने कहा कि उनकी दादी, पिता व मनमोहन सिंह के शासनकाल में भी कांग्रेस वन रैंक वन पेंशन के सवाल पर चुप रही।
60 साल तक इस मसले पर चुप रहने वाली कांग्रेस व राहुल को ओआरओपी पर कुछ बोलने का अधिकार नहीं। नरेंद्र मोदी ओआरओपी का काम संपन्न कर चुके हैं। कुछ समस्याएं बाकी हैं, उनके लिए कमेटी बना दी गई है। शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी पूर्ववर्ती यूपीए सरकार और राज्य की कांग्रेस सरकार को एक साथ निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा कि यूपीए के राज में हर दिन घोटाले का नया मामला सामने आता था, मगर मोदी सरकार पर ढाई वर्ष बाद कोई विरोधी भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। उत्तराखंड में भी कांग्रेस के शासन में शराब, खनन, भूमि घोटालों के साथ ही दिव्यांग अबलाओं पर अत्याचार हुआ है।
पढ़ें-मोदी करना चाहते हैं आम जनता को परेशान: इंदिरा हृदयेश
सरकार गिरने की नौबत आई तो हरीश रावत ने विधायकों का भी व्यापार शुरू कर दिया। ऐसा व्यापार बढ़ाने से उत्तराखंड का भला नहीं होने वाला। रामपुर तिराहा कांड के वक्त मुलायम सरकार को समर्थन देने वाली कांग्रेस व केंद्रशासित राज्य मांगने वाले हरीश रावत उत्तराखंड का विकास नहीं कर सकते।
उत्तराखंड का गठन करने वाली भाजपा ही राज्य का विकास भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि 14 वें वित्त आयोग की रिपोर्ट के बाद केंद्र की मोदी सरकार राज्य को 2600 करोड़ ज्यादा दे रही है। उत्तराखंड में अब तक 60 हजार करोड़ अतिरिक्त धन आ चुका है, मगर यह बजट गांवों में नजर नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड में जो पैसा भेज रहे हैं, उसे कांग्रेसी लूट रहे हैं।
रैली के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने परिवर्तन यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर दोनों मंडलों, गढ़वाल व कुमाऊं की ओर रवाना किया। इससे पूर्व शहीदों की पत्नियों द्वारा तैयार शॉल ओढ़ाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया।
रैली में केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टमटा, सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी, भगत सिंह कोश्यारी, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व विजय बहुगुणा, सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।