अब छात्रों को कोचिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा कोटा, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का सेंटर अब देहरादून में भी खुला
मेडिकल इंजीनियरिंग व ओलंपियाड में प्रवेश को कोचिंग के लिए प्रसिद्ध कोटा के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने देहरादून में अपना सेंटर खोला दिया है। कोचिंग का लंबा अनुभव रखने वाले कोटा के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की बेस्ट फैकल्टी का लाभ अब उत्तराखंड के छात्रों को भी मिलेगा।
जागरण संवाददाता, देहरादून। मेडिकल इंजीनियरिंग व ओलंपियाड में प्रवेश को कोचिंग के लिए प्रसिद्ध कोटा के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने देहरादून में अपना सेंटर खोला दिया है। कोचिंग का लंबा अनुभव रखने वाले कोटा के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की बेस्ट फैकल्टी का लाभ अब उत्तराखंड के छात्रों को भी मिलेगा। कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों व इंतजामों के साथ 15 फरवरी से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के देहरादून सेंटर में जेईई, नीट, ओलंपियाड व बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए बैच शुरू किए जाएंगे।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष जीवन ज्योति, चंडीगढ़ सेंटर हेड सदानंद वाणी, प्रिंसिपल बायोलॉजी गौरव माहेश्वरी व देहरादून सेंटर के हेड गिरीश गौड़ ने शुक्रवार को सुभाष रोड स्थित एक निजीहोटल में रिबन काटकर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया।
छात्रों को बेहतर गाइडेंस देगा एलन
एलन के उपाध्यक्ष जीवन ज्योति ने कहा कि उत्तराखंड के छात्र जेईई, नीट, ओलंपियाड, एनटीएसई सहित अन्य परीक्षाओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि वह इनमें और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, इसके लिए छात्रों को बेहतर गाइडेंस की जरूरत है। इन सभी बातों को देखते हुए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने देहरादून में भी शुरुआत करने का निर्णय लिया। देहरादून में सचिवालय के सामने राजपुर रोड में स्टडी सेंटर होगा, जहां कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
बल्लीवाला फ्लाईओवर के नजदीक जीएमएस रोड पर संगम विहार के क्यूबिक प्लाजा में दाखिला कार्यालय होगा। एलन देहरादून में 15 फरवरी से कक्षाएं शुरू होंगी। इसके अलावा एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट 31 जनवरी, सात व 21 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर छात्र-छात्राओं को 90 फीसद तक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।