Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीने में ऑनलाइन करने हैं सभी राशन कार्ड, सर्वर पर लोड पड़ने से धीमी है रफ्तार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 22 Sep 2019 08:47 PM (IST)

    एक महीने में सभी राशन कार्डों को ऑनलाइन राशन कार्ड मॉनिटरिंग सिस्टम की वेबसाइट पर अपलोड करने का लक्ष्य है। लेकिन वेबसाइट पर लोड पड़ने से आपूर्ति विभाग की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

    एक महीने में ऑनलाइन करने हैं सभी राशन कार्ड, सर्वर पर लोड पड़ने से धीमी है रफ्तार

    देहरादून, जेएनएन। आपूर्ति विभाग के सामने एक महीने में सभी राशन कार्डों को ऑनलाइन राशन कार्ड मॉनिटरिंग सिस्टम की वेबसाइट पर अपलोड करने का लक्ष्य है। लेकिन वेबसाइट पर लोड पड़ने से आपूर्ति विभाग की रफ्तार धीमी पड़ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन की काला बाजारी पर रोक लगाने और कार्ड धारकों का असल डाटा तैयार करने के उद्देश्य से खाद्य विभाग ने राशन कार्डों को आधार से लिंक करने के बाद ऑनलाइन अपडेट करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश में पिछले कई महीनों से इसके लिए हर जिले में आपूर्ति विभाग प्रयासरत है। अब जबकि राशन कार्ड आधार से लिंक हो चुके हैं, इसे राशन कॉर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।

    लेकिन वेबसाइट पर बड़े पैमाने पर एक साथ डाटा अपलोड होने का काम होने से सर्वर पर लोड पड़ गया है। अब एक राशन कार्ड का डाटा अपलोड होने में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। डाटा अपलोड में इतना समय लगने से आपूर्ति विभाग की सिरदर्दी बड़ गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि हर ब्लॉक से डाटा ऑनलाइन अपलोड करने में समय लगने की शिकायत आ रही है। 

    यह भी पढ़ें: खाद्य वस्तुओं के दामों का होगा थर्ड पार्टी सत्यापन, पढ़िए पूरी खबर

    एक आउट सोर्स एजेंसी को भी डाटा अपलोड करने का काम दिया गया है, उनकी ओर से भी इस बात की शिकायत आई है। एक राशन कार्ड का डाटा अपलोड करने में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है। जल्द इसका निस्तारण होने की उम्मीद है। 

    यह भी पढ़ें: अगर राशन कार्ड में है गलती तो परेशान मत होइए, आपके पास सुधार का एक और मौका