Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय तृतीया के लिए सोना-चांदी की एडवांस बुकिंग शुरू, उत्‍तराखंड में क्‍या चल रहा एक तोले का रेट?

    Akshay Tritiya 2025 अक्षय तृतीया के लिए सोना - चांदी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। देहरादून के ज्वैलर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर दे रहे हैं। सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि के बावजूद लोग अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर खरीदारी करने के लिए उत्साहित हैं। त्योहार के लिए लाइटवेट ज्वेलरी भी उपलब्ध है।

    By Sumit kumar Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 26 Apr 2025 01:44 PM (IST)
    Hero Image
    Akshay Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया को देखते हुए खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Akshay Tritiya 2025 : बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि यानी अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। कुछ समय से सोना और चांदी के दाम में बढ़ोतरी से लोगों का बजट जरूर बिगड़ा है, लेकिन शादी और अक्षय तृतीया को देखते हुए खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई ज्वेलर्स निश्चित खरीद पर उपहार भी दे रहे हैं। ग्राहकों को उनकी पसंद की ज्वेलरी इंटरनेट मीडिया के जरिये भी दिखा रहे हैं। ज्वेलर्स का कहना है कि सोना-चांदी महंगा है। आने वाले दिनों में दाम और अधिक बढ़ सकते हैं, इसीलिए ग्राहक खरीदारी के लिए यही समय उपयुक्त मान रहे हैं।

    लगातार बढ़ रहे दाम

    अक्षय तृतीया के लिए दो हफ्ते पहले से ही लोग एडवांस बुकिंग करने दुकानों में पहुंच जाते हैं। हालांकि, बीते वर्ष अक्षय तृतीया के दौरान सोना-चांदी के दाम कुछ कम हुए थे, लेकिन इस बार लगातार दाम बढ़ रहे हैं। अक्षय तृतीया के शुभ दिन के लिए लोग पलटन बाजार, धामावाला बाजार, झंडा बाजार, प्रेमनगर, राजपुर रोड समेत विभिन्न क्षेत्रों में ज्वेलर्स की दुकानों पर एडवांस बुकिंग के लिए पहुंच रहे हैं।

    इसके अलावा चांदी की मूर्तियों की भी मांग इन दिनों ज्यादा है। अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त को देखते हुए मांगलिक कार्य भी होने हैं। ऐसे में लोग अभी से खरीदारी व बुकिंग कर रहे हैं, ताकि अक्षय तृ़तीया के दिन दुकानों में भीड़ से बच सकें।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: देहरादून में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, सीजन में पहली बार पारा 40 पर; और बढ़ेगी गर्मी

    सर्राफा मंडल देहरादून के अनुसार, 19 अप्रैल को 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 98,200 रुपये थी जो शुक्रवार को 98,500 रुपये रही। 23 कैरेट 94,080 रुपये से बढ़कर 94,360 रुपये, जबकि 22 कैरेट की कीमत 89,950 से 280 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 90,230 रुपये पहुंच गई है। इसी तरह चांदी भी 1600 रुपये की चमक के साथ 1,00300 रुपये प्रतिकिलो रहा।

    सर्राफा मंडल देहरादून के महासचिव अमित वर्मा ने बताया कि ज्वेलर्स ने आम से खास हर वर्ग के बजट को देखते हुए लाइटवेट ज्वेलरी शगुन पर देने के लिए तैयार की हैं। पहले जो आइटम पांच ग्राम तक के बनाते थे, उन्हें अब 3.5 ग्राम तक बनाया जा रहा हे। ताकि लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े। इसी तरह गोल्ड और चांदी के सिक्के के वजन भी कुछ कम किए हैं।

    मां लक्ष्मी का अवतरण दिवस

    अक्षय तृतीया मां लक्ष्मी के अवतरण दिवस के रूप में मनाई जाती है। आचार्य डा. सुशांत राज ने बताया कि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है।

    इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीदारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीदारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं। नवीन वस्त्र, आभूषण आदि धारण करने व नई संस्था, समाज की स्थापना व उदघाटन का कार्य श्रेष्ठ माना जाता है। गंगा स्नान करने व भगवत पूजन से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।

    प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

    दिनभर रहेगा पूजा का मुहूर्त

    उत्तराखंड विद्वत सभा के अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद ममगाईं के अनुसार, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर दिनभर भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा और खरीदारी का मुहूर्त रहेगा। इस दिन सोना-चांदी, तांबा खरीदना काफी शुभ माना जाता है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में हिंदी नहीं ये होगी आम बोलचाल की भाषा, एक लाख लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

    इस तरह करें पूजा

    • सुबह स्नान के बाद घर की सफाई कर स्वच्छ स्थान पर भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें।
    • पहले गंगाजल मिले जल व फिर दूध, दही, घी, शहद व चीनी से बने पंचामृत से स्नान कराएं।
    • भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी को चंदन व इत्र लगाएं।
    • गुड़, चने, सत्तू व मिश्री का भोग लगाएं।
    • अंत में भगवान विष्णु की आरती करें।

    इस महीने विवाह व मांगलिक कार्य के दो मुहूर्त शेष

    उत्तराखंड विद्वत सभा के अध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद ममगाईं के अनुसार, अप्रैल में 29 और 30 जबकि मई में 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 17, 18, 19, 24 व 28, जून में 1, 2, 4 और 7 को मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।