Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून से बेंगलुरु के लिए Air India Express शुरू करेगा हवाई सेवा, यात्रियों को सफर करना होगा आसान

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:58 AM (IST)

    देहरादून हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान सेवा शुरू हो रही है। यह सेवा देहरादून से बेंगलुरु के लिए होगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। एयर इंडिया और इंडिगो पहले से ही इस मार्ग पर उड़ानें संचालित कर रहे हैं। नए सेवा से एयरपोर्ट की यात्री क्षमता में भी वृद्धि होगी। विमान बेंगलुरु से शाम 4 बजे देहरादून पहुंचेगा और 430 बजे वापस उड़ान भरेगा।

    Hero Image
    देहरादून से बेंगलुरु के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की हवाई सेवा आज से शुरू।

    जागरण संवाददाता, डोईवाला। हवाई यात्रा करने वाले लोगों के खुशखबरी है। देहरादून हवाई अड्डे से एअर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार अपनी हवाई सेवाएं शुरू करने जा रहा है। सोमवार से प्रतिदिन इनकी हवाई सेवा देहरादून से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी एअर इंडिया व इंडिगो एयरलाइंस बेंगलुरु के लिए अपनी उड़ाने संचालित कर रहे है। अब एअर इंडिया एक्सप्रेस की भी सेवाएं बेंगलुरु के लिए शुरू करने से यात्रियों को एक नई एयरलाइंस के माध्यम से आवागमन मे सुविधा मिलेगी।

    वहीं, इससे एयरपोर्ट पर यात्री क्षमता में भी वृद्धि होगी। देहरादून एयरपोर्ट के संयुक्त महाप्रबंधक नितिन कादयान ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस रविवार से बेंगलुरु के लिए अपनी उड़ान संचालित करेगा।

    बेंगलुरु से यह विमान शाम चार बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने के बाद देहरादून एयरपोर्ट से शाम 4:30 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा। यह सेवाएं नियमित रूप से संचालित होगी।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में बढ़ेगा साहित्यिक पर्यटन, बनेंगे दो साहित्य ग्राम; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया एलान