Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS Rishikesh में अब बिना सर्जरी के होगा पथरी का उपचार, एडवांस यूरोलॉजी सेंटर में किया सेवाओं का विस्तार

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jan 2021 10:34 PM (IST)

    पथरी (स्टोन) की समस्या से जूझ रहे रोगियों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की ओर से अच्छी खबर है। संस्थान में अब बिना सर्जरी के भी गुर्दे की पथरी का इलाज संभव हो सकेगा। एम्स मेंएडवांस यूरोलॉजी सेंटर स्थापित कर सेवाओं की शुरुआत कर दी गई है।

    Hero Image
    एम्स ऋषिकेश में एडवांस यूरोलॉजी सेंटर स्थापित कर सेवाओं की शुरुआत कर दी गई है।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: पथरी (स्टोन) की समस्या से जूझ रहे रोगियों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की ओर से अच्छी खबर है। संस्थान में अब बिना सर्जरी के भी गुर्दे की पथरी का इलाज संभव हो सकेगा। एम्स में अति अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित इस सुविधा का विस्तार करते हुए एडवांस यूरोलॉजी सेंटर स्थापित कर सेवाओं की शुरुआत कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     बताया गया है कि यह उपचार आयुष्मान भारत योजना में शामिल है। लगातार आधुनिकतम तकनीकियों और मेडिकल सुविधाओं में इजाफा कर रहे एम्स ऋषिकेश ने यूरोलॉजी विभाग में अति आधुनिक मशीनों को स्थापित कर मरीजों की सुविधा के मद्देनजर यूरोलॉजिकल सेवाओं में विस्तार किया है। कार्यक्रम में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना एम्स की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि एडवांस यूरोलॉजी सेंटर में बिना सर्जरी किए, बिना चीरा लगाए गुर्दे की पथरी के उपचार की सुविधा शुरू कर दी गई है।  लिहाजा अब एम्स अस्पताल में उपलब्ध नई तकनीक और सुविधाओं से पथरी तोड़ने के लिए मरीज को बेहोश करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस मौके पर एकेडेमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर लतिका मोहन,डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा, आइबीसीसी की प्रमुख वरिष्ठ सर्जन डॉ. बीना रवि, डॉ. मधुर उनियाल, यूरोलॉजी विभाग के डॉ. विकास पंवार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. एके मंडल, डॉ. शेंकी सिंह, डॉ. रुद्रा आदि मौजूद रहे। 

    मरीज को उसी दिन अस्पताल से किया जाएगा डिस्चार्ज 

    निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि उच्च तकनीक आधारित इस नई सुविधा के शुरू होने से गुर्दे की पथरी का इलाज कराने वाले मरीज को उसी दिन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सेंटर के वीडियो यूरोडायनेमिक यूनिट में यूरिन की रुकावट संबंधी सभी तरह के परीक्षण आसानी से हो सकेंगे और इस प्रक्रिया में मरीज को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। संस्थान के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल ने इस बाबत बताया कि एडवांस यूरोलॉजी सेंटर एक समर्पित केंद्र के रूप में कार्य करेगा। इस केंद्र में यूरोलॉजी से संबंधित सभी तरह की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं और सर्जिकल की सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इस नए केंद्र में अतिरिक्त कॉर्पोरल शॉक वेव लिथोट्रिप्सी सुविधा उपलब्ध है। जिससे किडनी में स्थित अधिकतम डेढ़ सेमी. आकार की पथरी को बिना ऑपरेशन के तोड़ा जा सकता है। यह तकनीक बहुत ही सटीक और सुविधाजनक है। 

    उन्‍होंने बताया कि इससे मूत्र की पथरी को भी आसानी से हटाया जा सकता है। इस तकनीक से रोगी को बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया देने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। ईएसडब्ल्यूएल शॉक वेव उत्पन्न करके मूत्र में स्थित पथरी को छोटे टुकड़ों में तोड़ा जाता है जो मूत्र मार्ग से आसानी से बाहर निकल जाते हैं। उन्होंने बताया कि एडवांस यूरोलॉजी सेंटर में आधुनिक व नवीनतम उच्च तकनीक वाली डोर्नियर डेल्टा-2 मशीन लगाई गई है। साथ ही यहां मूत्र पथ की बीमारियों की जांच के लिए यूरोडायनेमिक्स परीक्षण की सुविधा के अलावा एडवांस वीडियो और एंबुलेटरी यूरोडायनामिक्स सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

    यह भी पढ़ें- एम्स ऋषिकेश में मिलेगी एंटीबॉडी टेस्ट की सुविधा, परीक्षण प्रयोगशाला का किया उद्घाटन

    वर्ष 2017 से शुरू हुई थी यूरोलॉजी विभाग की सेवाएं

     गौरतलब है कि एम्स, ऋषिकेश में यूरोलॉजी विभाग की सेवाएं वर्ष 2017 से शुरू हुई थी। इस विभाग में रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। विभाग में अब तक यूरोलॉजिकल ऑपरेटिव देखभाल, रोबोटिक व ओपन एंडोस्कोपी तथा न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी की सुविधा उपलब्ध थी। इसके साथ ही अब अति अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित इलाज की सुविधाओं का विस्तार करते हुए यहां एडवांस यूरोलॉजी सेंटर ने भी कार्य करना शुरू कर दिया है।    

    यह हैं एडवांस यूरोलॉजी सेंटर की विशेषताएं

    सेंटर में एक्स-रे, मिक्ट्युरेटिंग सिस्टोयूरेथोग्राम (एमसीयूजी), रेट्रोग्रेड यूरेथ्रोग्राम (आरयूजी), नेफ्रोस्टोग्राम, अल्ट्रासाउंड, ट्रांस-रेक्टल अल्ट्रासाउंड (टीआरयूएस) गाइडेड प्रोस्टेट बायोप्सी और  इमेज गाइडेड थैराप्यूटिक प्रक्रियाओं की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए यहां नवीनतम इमेजिंग उपकरण, अल्ट्रासाउंड मशीन व सी-आर्म फ्लोरोस्कोपी मशीनें स्थापित की गई हैं। 

    इस तरह होगा उपचार आसान

    यह मशीनें गुर्दे, मूत्राशय, मूत्रमार्ग और प्रोस्टेट में किसी भी मूत्र संबंधी विकार का पता लगा सकती हैं। जिससे उपचार करने में आसानी होती है और मरीज को आईपीडी में भर्ती किए बिना सभी आपातकालीन प्रक्रियाओं को डे-केयर में ही किया जा सकता है। इस सेंटर में एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध होने से मरीजों की दिक्कतें कम होंगी और उनका समय भी बचेगा। निकट भविष्य में यह केंद्र यूरोलॉजी के लिए नैदानिक सेवाएं प्रदान करने में सहायक होगा। एडवांस यूरोलॉजी सेंटर में सेवाएं शुरू होने से मूत्र संबंधी विकारों के इलाज के लिए किसी भी मरीज को उत्तराखंड से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

    यह भी पढ़ें- AIIMS Rishikesh को मिला बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी अवॉर्ड, निदेशक बोले- उत्कृष्ट सेवाओं को बढ़ाएंगे आगे