Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी के होटल गुलजार, देहरादून को इंतजार; जानिए कितना बढ़ा होटल व्‍यवसाय

    कोविड कफ्र्यू में मिली ढील के बाद मसूरी में होटल व्यवसाय की रौनक लौटने लगी है। यहां वीकेंड (शुक्रवार से रविवार तक) में होटल पैक चल रहे हैं तो अन्य दिनों में भी 60 फीसद तक बुकिंग है। दून के होटल व्यवसायियों को अब भी पर्यटकों का इंतजार है।

    By Sumit KumarEdited By: Updated: Fri, 09 Jul 2021 07:05 AM (IST)
    Hero Image
    कोविड कफ्र्यू में मिली ढील के बाद मसूरी में होटल व्यवसाय की रौनक लौटने लगी है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: कोविड कफ्र्यू में मिली ढील के बाद मसूरी में होटल व्यवसाय की रौनक लौटने लगी है। यहां वीकेंड (शुक्रवार से रविवार तक) में होटल पैक चल रहे हैं तो अन्य दिनों में भी 60 फीसद तक बुकिंग है। दूसरी तरफ, दून के होटल व्यवसायियों को अब भी पर्यटकों का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून वैली होटल एसोसिएशन के सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि कोविड कफ्र्यू में ढील का दायरा बढऩे के बाद भी दून में होटल व्यवसाय में बामुश्किल दस फीसद का ही इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस समय आ रहे पर्यटकों में अधिकांश युवा हैं, जो सीधे मसूरी, धनोल्टी व अन्य हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं। देहरादून में अधिकांश पर्यटक परिवार समेत आने वाले होते हैं या बिजनेस मीटिंग के उद्देश्य से आने वाले। ऐसे लोग अभी कम ही उत्तराखंड आ रहे हैं।

    सरकार की तरफ से नहीं मिली राहत

    कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा प्रभावित होटल व्यवसाय हुआ है। दून वैली होटल एसोसिएशन और मसूरी होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि व्यवसाय ठप पडऩे से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर जीएसटी, बिजली, पानी के बिल में राहत देने की गुहार लगाई गई थी, मगर अब तक किसी तरह की राहत नहीं मिली है।

    होटल बेचने की कर चुके पेशकश

    दून वैली होटल एसोसिएशन के सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि किसी तरह होटल का रखरखाव करने के साथ स्टाफ का वेतन दिया जा रहा है। ऐसे में पर्यटन मंत्री से मुलाकात के दौरान कई होटल संचालकों ने अपना होटल सरकार को देने की पेशकश भी की। सरकार की ओर से सिर्फ राहत का आश्वासन मिला है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में पर्यटकों का है स्वागत, पर एहतियात न भूलें

     

    मसूरी में होटल व्यवसायियों के चेहरे की रौनक लौटी

    मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर ने बताया कि मई के बाद से मसूरी में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे होटल व्यवसायियों को राहत मिली है। मसूरी में छोटे-बड़े करीब 250 होटल हैं। जो मध्य जून से वीकेंड पर पैक चल रहे हैं। अन्य दिनों में भी अब 50 से 60 फीसद तक बुकिंग मिल रही है।

    यह भी पढ़ें- लैपटाप-टैब से जुड़ा अजीब इत्तेफाक, ख्वाब कई दफा बुने गए, लेकिन कोई न कोई बाधा उत्पन्न हो जाती