उत्तराखंड में पर्यटकों का है स्वागत, पर एहतियात न भूलें
देशभर के पर्यटक बड़ी संख्या में उत्तराखंड पहुंचने लगे हैं। होटल रिसार्ट व पर्यटन से संबंधित अन्य कारोबारी पर्यटकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं। इससे कोरोना की मार से कराह रहे इस सेक्टर के उबरने की फिर से उम्मीद जगी है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। देशभर के पर्यटक बड़ी संख्या में उत्तराखंड पहुंचने लगे हैं। होटल, रिसार्ट व पर्यटन से संबंधित अन्य कारोबारी पर्यटकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं। इससे कोरोना की मार से कराह रहे इस सेक्टर के उबरने की फिर से उम्मीद जगी है। यह उम्मीद इसी तरह फलती-फलती रहे, इसके लिए सावधानी बरतनी जरूरी है। कोरोना की दूसरी लहर मंद जरूर पड़ी है, मगर कोरोना अभी गया नहीं है और तीसरी लहर की आशंका भी सता रही है। उत्तराखंड के पर्यटक स्थल देशभर के पर्यटकों के लिए खुलने के बाद तमाम जगह खासी भीड़ देखी जा रही है। चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से एहतियात नहीं बरता जा रहा है। कई जगह शारीरिक दूरी के नियम तार-तार दिख रहे हैं तो मास्क से भी दूरी बनती दिख रही है। ऐसे में कोरोना का संक्रमण फिर से जोर पकड़ सकता है। जो सैलानी सुकून की तलाश में उत्तराखंड आ रहे हैं, वह अपने साथ कोरोना न लेकर जाएं, इसके लिए उन्हें खासी सावधानी बरतने की जरूरत है। पर्यटन कारोबारियों को भी इस संबंध में प्रयास करने होंगे।
चेकपोस्ट पर सक्रियता जरूरी
वर्तमान में उत्तराखंड आने के लिए कोरोना जांच जरूरी है। कोरोना कर्फ्यू में ढील के साथ अब चेकपोस्टों पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच ढीली पड़ गई है। साथ ही शासन व प्रशासन को इस तरह का प्रचार-प्रसार करना चाहिए कि सभी की सुरक्षा के लिए कोरोना की निगेटिव जांच के साथ ही उत्तराखंड में आगमन किया जाए। चेकपोस्टों पर चौकसी बढ़ाकर कोरोना की जांच रिपोर्ट का परीक्षण भी अनिवार्य किया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।