अब अभ्यास के लिए मैदान में उतरेगी अफगानिस्तान टीम
21 फरवरी से आयरलैंड के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए देहरादून पहुंची अफगानिस्तान की टीम जल्द अपनी नेट प्रैक्टिस शुरू करेगी।
देहरादून, जेएनएन। 21 फरवरी से आयरलैंड के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए देहरादून पहुंची अफगानिस्तान की टीम जल्द अपनी नेट प्रैक्टिस शुरू करेगी। जिसके लिए स्टेडियम की अभ्यास पिचों को तैयार कर दिया गया है।
21 फरवरी से 19 मार्च तक राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी-20, वन डे और टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आयोजन होगा। इसके लिए अफगानिस्तान के 14 खिलाड़ी रविवार को कोच व फिजियो के साथ देहरादून पहुंच गए थे।
वहीं, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी बशीर स्टेनिकजई भी देहरादून पहुंचकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। तय कार्यक्रम के तहत अफगानिस्तान की टीम सुबह 10 बजे से स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेगी। दोपहर तक नेट सेशन के बाद टीम वापस होटल लौटेगी।
अफगान टीम के लिए स्टेडियम के बाहर चार नई पिच बनाई गई हैं। नेट सेशन कोच एंड्रयू जेम्स मोल्स, फील्डिंग कोच जॉन फ्रांसिस मूनी की मौजूदगी में होगा।
जल्द दून पहुंचेंगे टीम के प्रमुख खिलाड़ी
अफगानिस्तान टीम को रविवार को देहरादून पहुंचना था, लेकिन दिल्ली में दूतावास में आवश्यक कार्य के चलते टीम के 14 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ ही देहरादून पहुंचे थे। टीम के कप्तान असगर अफगान, स्पिन गेंदबाज राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान सहित टीम के अन्य कई सीनियर खिलाड़ी दून नहीं पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार टीम के कप्तान सहित शेष सीनियर खिलाड़ियों के साथ पूरी टीम के शाम देहरादून पहुंचने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।