लीग में सुद्धोवाला और आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने मुकाबले
72वीं जिला क्रिकेट लीग में आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने अनस इलेवन को 179 रन और सुद्धोवाला ने आरकेडिया को तीन रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
देहरादून, जेएनएन। 72वीं जिला क्रिकेट लीग में आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने अनस इलेवन को 179 रन और सुद्धोवाला ने आरकेडिया को तीन रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
जिला क्रिकेट संघ, देहरादून की ओर से चल रही 72वीं जिला क्रिकेट लीग में रेंजर्स ग्राउंड में पहला मुकाबला आर्यन क्रिकेट ऐकेडमी और अनस इलेवन के बीच खेला गया। आर्यन ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय किया।
सलामी बल्लेबाज पारस धीमान 48, सिद्धांत ने 36, विकास सिंह 32 व संजीत की 25 रनों की पारी से टीम ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 272 रन बनाए। अनस इलेवन के लिए अंकित सारदा ने तीन विकेट झटके।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अनस इलेवन की टीम को शुरुआती झटके लगे। सलामी बल्लेबाज शार्दुल सेठ 02 व त्रिनेश्वर शून्य पर आउट हुए। इसके बाद टीम ने अपनी लय गंवा दी और 26.5 ओवर में 93 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। अतुल गैरोला ने सर्वाधिक 18 व क्षितिज ने 15 रनों का योगदान दिया। आर्यन के लिए विशाल पंवार ने पांच व रोहित सैनी ने दो विकेट चटकाए।
दूसरा मुकाबला राम राज क्रिकेट एकेडमी में सुद्धोवाला व आरकेडिया के बीच खेला गया। आरकेडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए सुद्धोवाला को आमंत्रित किया। सुद्धोवाला ने पहले खेलते हुए 38 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 215 रन बनाए। रोहित रावत 54 व मयंक ने 50 रनों की पारी खेली।
आरकेडिया के तोसिफ ने चार विकेट अपने नाम किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरकेडिया की टीम 39.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 212 रन बना सकी। सुद्धोवाला ने तीन रन से मुकाबले को जीत लिया। टीम के लिए अनिरुद्ध ने 44, इरफान ने 40 व रितिक ने 32 रनों का योगदान दिया। सुद्धोवाला के लिए रोहित ने चार व निर्मल ने दो विकेट चटकाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।