लेनदेन की सीमा बढ़ाने का फायदा अभी उत्तराखंड को नहीं
एक दिन की छु्ट्टी के बाद बैंक खुल गए। केंद्र सरकार द्वारा निकासी और जमा रकम में दी गई छूट का फायदा उत्तराखंडवासियों को नहीं मिल सकेगा। क्यों, जानिए इस खबर में।
देहरादून, [जेएनएन]: एक दिन की छुट्टी के बाद बैंक खुले तो अपने समय दस बजे प्रात: पर। लेकिन, भीड़ सुबह सात बजे से ही शुरू हो गई थी। लोगों की भीड़ न सिर्फ बैंक बल्कि एटीएम में भी नजर आई। वहीं, नोट बदलने और एटीएम से नगदी निकासी की सीमा बढ़ने का लाभ उत्तराखंडवासियों को अभी नहीं मिल सकेगा। इसका वजह है यहां बैंकों में 500 रुपये का नोट न होना।
लोगों को हो रही दिक्कत के चलते केंद्र सरकार ने बीती रात नोट बदलने की सीमा 4500 और एटीएम से नगदी निकासी की सीमा 2500 रुपये कर दी है। आज बैंक खुलने के साथ ही देशभर में लोग निकासी और जमा रकम में बढोत्तरी कर सकते हैं।
बैंक बंद, एटीएम में मचा हाहाकार, देखें तस्वीरें
लेकिन, यह सुविधा उत्तराखंड में अभी न होना प्रदेशवासियों के लिए झटका देने वाली बात है। हालांकि, आरबीआइ देहरादून के महाप्रबंधक सुब्रत दास की मानें तो सप्ताहभर बाद यह नोट दून पहुंचने की संभावना है।
लीड बैंक अधिकारी गोपाल सिंह राणा का कहना है कि बैंकों के पास अभी सिर्फ 2000 रुपये के नोट आए हैं। 500 रुपये का नया नोट आने के बाद ही नई व्यवस्था लागू हो सकेगी।
PICS: पांच सौ और हजार के नोट बंद होने से उत्तराखंड में हाहाकार
नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर में भी एक दिन की छुट्टी के बाद खुले बैंकों के बाहर ग्राहक सुबह 7:00 बजे से ही लाइन में खड़े नजर आए। शहर के लगभग सभी बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी रही। अधिकांश एटीएम बंद पड़े हैं, जिनमें कैश है भी उनके बाहर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।