Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन पढ़ाई की अनदेखी करने पर कॉलेजों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

    उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को ऑनलाइन पढ़ाई के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि इसकी अनदेखी करने वाले कॉलेजों व शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 09 May 2020 04:01 PM (IST)
    ऑनलाइन पढ़ाई की अनदेखी करने पर कॉलेजों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

    देहरादून, जेएनएन। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में अभी तक छात्र-छात्राएं स्वयं ही ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़ रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय इसे गंभीरता से ले रहा है और ऑनलाइन पढ़ाई के नियम भी तय कर लिए गए हैं। प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी 105 राजकीय महाविद्यालय व 17 अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र भेज ऑनलाइन पढ़ाई के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत सभी कॉलेजों को अनिवार्य रूप से अपने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई से जोड़ना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक सप्ताह शनिवार को छात्रों की उपस्थिति रिपोर्ट उच्च शिक्षा निदेशालय भेजनी होगी। साथ ही प्रतिदिन प्रत्येक विषय का एक असाइनमेंट छात्रों को अनिवार्य रूप से देना होगा। छात्रों को भी ऑनलाइन प्राप्त असाइनमेंट को दो दिन में हल करके उसे तीसरे दिन अपने कॉलेज शिक्षक को ऑनलाइन ही जमा करना होगा। कॉलेजों की ओर से छात्रों की जो उपस्थिति उच्च शिक्षा निदेशालय भेजी जाएगी वह आगे भी वास्तविक उपस्थिति मानी जाएगी। इसी उपस्थिति के आधार पर छात्रों को आगामी सेमेस्टर परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। अनदेखी करने वाले कॉलेजों व शिक्षकों पर कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है।

    प्रो. अशोक कुमार (निदेशक उच्च शिक्षा, हल्द्वानी, नैनीताल) का कहना है कि राजकीय व अशासकीय कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई को अधिक प्रभावी बनाया गया है। कोरोना महामारी के बीच बदली परिस्थितियों के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई की उपयोगिता बढ़ गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने ‘एडुसैट’ से ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा शुरू की है। जिसकी नोडल अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

    प्रो. वीए बोड़ाई (प्राचार्य, एसजीआरआर पीजी कॉलेज) का कहना है कि श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज पहली अप्रैल से ही निरंतर ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहा है। कॉलेज के शिक्षक व छात्र विभिन्न ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई से जुड़े हैं। सभी विषयों के शिक्षक प्रत्येक दिन छात्रों को असाइनमेंट देते हैं। एक दिन बाद उसकी जांच करते हैं। कॉलेज छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज करता है।

    ऑनलाइन होंगी डीएवी की आंतरिक परिक्षाएं

    लॉकडाउन के बीच उच्च शिक्षण संस्थानों ने ऑनलाइन कक्षाओं के बाद ऑनलाइन परीक्षाओं की तरफ भी कदम बढ़ा दिए हैं। इस क्रम में डीएवी पीजी कॉलेज की आंतरिक परीक्षाएं भी ऑनलाइन होगी। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने स्नातक के सभी विषयों के असाइनमेंट तैयार कर कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर अपलोड कर दिए हैं। छात्र-छात्रएं इन्हें हल कर ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: डीएवी पीजी कॉलेज की आंतरिक परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन, पढ़िए

    इस संबंध में शुक्रवार को डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत से उनके कार्यालय में मुलाकात कर परीक्षाओं की जानकारी दी। प्राचार्य ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कॉलेज के सभी शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं। दूसरी ओर प्राचार्य ने स्पष्ट किया कि स्नातकोत्तर के छात्रों की आंतरिक परीक्षा भी ऑनलाइन कराई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: एआइएपीजीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, उम्मीदवार इस वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन