सोने के आभूषण चोरी में मैनेजर को पुलिस तलाशती रही दून में, आरोपित भागा नेपाल Dehradun News
एस्लेहाल चौक स्थित एक ज्वेलर्स के 11.15 लाख रुपये के सोने के आभूषण लेकर फरार मैनेजर के नेपाल भाग जाने की आशंका बढ़ गई है। पुलिस के अनुसार मैनेजर नेपाल मूल का है।
देहरादून, जेएनएन। एस्लेहाल चौक स्थित एक ज्वेलर्स के 11.15 लाख रुपये के सोने के आभूषण लेकर फरार मैनेजर के नेपाल भाग जाने की आशंका बढ़ गई है। पुलिस के अनुसार मैनेजर नेपाल मूल का है।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि उसके नेपाल जाने की अभी पुष्टि तो नहीं है, लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बता दें, एस्लेहॉल चौक स्थित कमल ज्वेलर्स के यहां पूरन थापा निवासी धामावाला करीब बीस साल से नौकरी कर रहा था। उसके जिम्मे सोने-चांदी के आभूषणों की होम डिलीवरी से लेकर लोगों के घर जाकर उन्हें आभूषणों की डिजाइन दिखाने का काम था। इस काम में कभी कोई गड़बड़ी न होने से कारोबारी का उस पर विश्वास जम गया था।
बताया जा रहा है कि बीती एक जुलाई को वह करीब 11 लाख 15 हजार रुपये की कीमत के सोने के आभूषणों की उसे अलग-अलग जगहों पर दिखाने जाना था। पूरन ने शॉप से आभूषण लिए और निकल गया। लेकिन वह लौट कर नहीं आया। इस बीच उसका फोन भी स्विच ऑफ आने लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।