Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का मालिक बताकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 25 May 2019 03:21 PM (IST)

    कैंट पुलिस ने कंपनी में निवेश के नाम पर महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले गैंग के एक और सदस्य कोतवाली गिरफ्तार किया है।

    कंपनी का मालिक बताकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार

    देहरादून, जेएनएन। कंपनी में निवेश के नाम पर महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले गैंग के एक और सदस्य कोतवाली कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित स्वंय को कंपनी का मालिक बताता था। मामले में पुलिस तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर कैंट पुलिस नदीम अतहर ने बताया कि पिछले वर्ष कोतवाली कैंट में एक धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप था कि सिंह इंटरप्राइजेज के नाम से खुली कंपनी ने कईं महिलाओं ने निवेश किया था, लेकिन बाद में कंपनी का मालिक उनका लाखों रुपये लेकर फरार हो गया है। जिसके बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पुलिस ने तीन आरोपितों मीरा रानी पत्नी गोपाल निवासी शांति विहार, गोविन्दगढ व उनके दो बेटों सुमित व अमित को गिरफ्तार कर लिया था। यहीं महिलाओं को कंपनी में निवेश के लिए कहती थी। इसमें खुद को कंपनी का मालिक बताने वाला फरार चल रहा था।

    जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की पहचान अनिल कुमार पुत्र जगपाल सिंह निवासी पल्लवपुरम,मोदीपुरम,मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।  आरोपित खुद को सिंह इंटरप्राइजेज का मालिक बताता था और अन्य लोगों के साथ मिलकर महिलाओं को लालच देकर कंपनी में निवेश का झांसा देता था। इसके बाद वह लोगों का लाखों रुपये लेकर फरार हो गया था। उसके कब्जे से पुलिस ने तीन ग्लोबल डेबिट कार्ड, 15 एटीएम कार्ड,12 ब्लैंक चैक, दो सादे कागज पर पांच लाख की कमेटी शुरू करने का हिसाब आदि सामान भी बरामद किया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड आरटीओ टैक्स की फर्जी रसीदें काटने में तीन गिरफ्तार, सभी आठवीं फेल

    यह भी पढ़ें: हेली सेवा के नाम पर इंदौर के यात्रियों से ठगे 51 हजार रुपये

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप