Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभाविप ने लिंगदोह सिफारिशों की उड़ाई धज्जियां Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 09:04 PM (IST)

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को रौंदते हुए गुरुवार को भाजपा महानगर कार्यालय से डीएवी पीजी कॉलेज तक शक्ति प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    अभाविप ने लिंगदोह सिफारिशों की उड़ाई धज्जियां Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को रौंदते हुए भाजपा महानगर कार्यालय से डीएवी पीजी कॉलेज तक शक्ति प्रदर्शन किया। रैली में सैंकड़ों रंगीन टी शर्ट, संगठन के झंडे और हजारों हैंडकार्ड का प्रयोग किया गया। इतना ही नहीं डीएवी कॉलेज के गेट पर जमकर आतिशबाजी की गई। हजारों बाहरी छात्रों को साथ लिए अभाविप के अध्यक्ष प्रत्याशी सागर तोमर के समर्थकों ने धड़ल्ले से डीएवी में रैली निकाली। मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। एनएसयूआइ, आर्यन, सत्यम-शिवम व अभाविप के बागी गुट ने पुलिस और कॉलेज प्रशासन के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज किया। तर्क दिया कि आर्यन संगठन कैंपस के बाहर से रैली निकालने की तैयारी कर रहा था, उन्हें तो पुलिस ने खदेड़ दिया, जबकि अभाविप को शहर के बीचोंबीच भारी शोरगुल के साथ रैली निकालने की अनुमति दी गई। पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले लैंसडाउन चौक स्थित बीजेपी के महानगर कार्यालय में करीब आधा दर्जन बसों में बाहर से अभाविप की समर्थक पहुंचे और करीब दोपहर 12 बजे दर्जनों दुपहिया और कारों के साथ अभाविप की रैली करीब एक बजे डीएवी परिसर पहुंची। कॉलेज मुख्य गेट पर शक्ति प्रदर्शन में जमकर आतिशबाजी हुई। रैली के लिए दर्जनों बसें व सैंकड़ों बाइकों का प्रयोग हुआ। इसके अलावा ढोल, नगाड़े, बैनर, पोस्टर, पंफलेट, फूल मालाओं व अन्य प्रचार सामग्री का धड़ल्ले से प्रयोग हुआ। दोपहर करीब एक बजे भारी शोरगुल व नारेबाजी के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जुलूस परिसर में दाखिल हुआ।

    छात्रों ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सागर तोमर व प्रभारी दयाल बिष्ट को कंधे में उठाया हुआ था। करीब एक हजार छात्र-छात्राओं ने अध्यक्ष पद के दावेदार के पोस्टर व बैनर हाथों में लिए हुए थे। कुछ छात्रों ने संगठन का झंडे पकड़े हुए थे। पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने अभाविप की प्रिंट टी-शर्ट पहन रखी थी। डीएवी के पूरे परिसर के दो चक्कर लगाने के बाद छात्रों का हुजूम मुख्य गेट पर एकत्र हुआ। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बहुगुणा, महेश जगूड़ी, सौरभ थपलियाल, राकेश नेगी, पारस गोयल के अलावा डीएवी प्रभारी दयाल बिष्ट, अभाविप के प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत, छात्र संघ चुनाव प्रमुख संकेत नौटियाल आदि मौजूद रहे।

    आर्यन ने प्रदर्शन कर दिखाया दमखम 

    डीएवी कॉलेज में आर्यन ने भी पूरे दमखम के साथ शक्ति प्रदर्शन किया और अभाविप को टक्कर दी। दोनों संगठनों का परिसर में एक ही समय शक्ति प्रदर्शन होने से पुलिस प्रशासन के पसीने छूटे। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों संगठनों ने अलग-अलग रैली निकाली। आर्यन से महासचिव के दावेदार संदीप कुकरेती के फूलमालाओं से लादा गया था। आर्यन के सैंकड़ों छात्र-छात्राएं संगठन की प्रिंट टी-शर्ट पहने संगठन की जीत के नारे लगाते रहे। आर्यन का शक्ति प्रदर्शन करीब एक बजे प्रारंभ हुआ। कॉलेज परिसर का एक चक्कर लगाने के बाद छात्र-छात्राएं मुख्य गेट पर जमा होकर जमकर नारेबाजी की। यहां भी आर्यन के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और संदीप के समर्थन में नारे लगाए। आर्यन के संस्थापक राकेश नेगी ने दावा किया कि डीएवी में महासचिव पद वह जीतेंगे। शक्ति प्रदर्शन के दौरान परिसर में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.गोपाल क्षेत्री, मुख्य नियंता अतुल कुमार के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

    एसएफआइ ने रैली निकाल मांगे वोट 

    कॉलेज परिसर में एसएफआइ से उपाध्यक्ष पद की दावेदार सुप्रिया भंडारी के समर्थन में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली व शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर सुप्रिया भंडारी ने कहा कि उन्होंने कॉलेज में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का शत फीसद पालन करते हुए एक मात्र बैनर के साथ रैली व प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी से मांग की कि जो संगठन निंगदोह सिफारिशों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

    एनएसयूआइ-सत्यम का प्रदर्शन

    डीएवी कॉलेज में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) व सत्यम-शिवम छात्र संगठन शक्ति प्रदर्शन करेंगे। डीएवी में एनएयूआइ से अध्यक्ष के दावेदार हिमांशु रावत मैदान में हैं, तो सत्यम से महासचिव पद के लिए नीरज सिंह चौहान उम्मीदवार हैं। दोनों संगठनों ने शक्ति प्रदर्शन में पूरा परिसर में होगा। एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी और जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं ने कहा कि संगठन पूरे दमखम के साथ शक्ति प्रदर्शन करेगा। 

    यह भी पढ़ें: रविदास मंदिर तोड़कर केंद्र सरकार ने किया महापाप: हरीश रावत

    डॉ.गोपाल क्षेत्री (मुख्य चुनाव अधिकारी) का कहना है कि डीएवी कॉलेज में सभी छात्र संगठनों को रैली निकालने की इजाजत दी जाती है लेकिन रैली के दौरान शांति बनाए रखने और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पालन करने की भी सख्त हिदायत दी गई है।

    यह भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव: डीबीएस में एनएसयूआइ और अभाविप में सीधी टक्कर, जानिए कौन हैं दावेदार