Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ एशियन गेम्स में ऋषिकेश के अभिषेक रांगड़ को मिला बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 28 Aug 2018 01:41 PM (IST)

    श्रीलंका के कोलंबो शहर में आयोजित द्वितीय साउथ एशियन गेम्स में तीर्थनगरी ऋषिकेश के खिलाड़ी अभिषेक रांगड़ को बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड से भी नवाजा गया।

    साउथ एशियन गेम्स में ऋषिकेश के अभिषेक रांगड़ को मिला बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: श्रीलंका के कोलंबो शहर में आयोजित द्वितीय साउथ एशियन गेम्स में भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की इस उपलब्धि के पीछे तीर्थनगरी के खिलाड़ी अभिषेक रांगड़ का अहम योगदान रहा। अभिषेक ने यहां हुए छह मुकाबलों में छह गोल दागे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड से भी नवाजा गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वितीय साउथ एशियन गेम्स 25 से 27 अगस्त तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित किए गए। जिसमें भारतीय खेल विकास बोर्ड की फुटबॉल टीम ने शिरकत की। साउथ एशियन गेम्स में फुटबाल के लिए छह देशों की टीमें आई थी। 

    जिनमें भारत, पाकिस्तान, मलेशिया, फ्रांस, बांग्लादेश व श्रीलंका की टीमें शामिल थी। लीग आधार पर खेली गई इस प्रतियोगिता में भारत का पहला मुकाबला फ्रांस के साथ हुआ। जिसमें भारत ने फ्रांस को कड़ी टक्कर देकर 5-1 के अंतर से जीत हासिल की। 

    वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने 3-2 के अंतर से श्रीलंका का मात दी। भारत का तीसरा मुकाबला मलेशिया के साथ हुआ जिसमें भारत ने 1-0 से मैच जीता। बांग्लादेश के साथ हुए चौथे मुकाबले में भारत ने पेनाल्टी से 3-1 के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया। 

    भारत का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ। मैच के निर्धारित समय तक कोई टीम गोल नहीं कर पाई मैच पेनाल्टी शूट आउट तक पहुंच गया। पेनाल्टी शूट आउट में भारत ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी कब्जाई।

    प्रतियोगिता में टीम के खिलाड़ी ऋषिकेश निवासी अभिषेक रांगड़ ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागे। जिसके लिए उन्हें बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

    अभिषेक ने निर्मल आश्रम ज्ञान दान ऐकेडमी से 2016 में 12वीं पास की थी। अभिषेक रांगड़ वर्तमान में अमर ज्योति स्कूल भट्टोंवाला में खेल शिक्षक तैनात हैं। वह उतराखंड स्पोट््र्स एसोसिएशन में भी संयुक्त सचिव हैं। एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली ने अभिषेक रांगड़ को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

    यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में देश को मेडल दिलाने में ओएनजीसी का भी योगदान

    यह भी पढ़ें: बीसीसीआइ की निगरानी में उत्तराखंड टीम का ट्रायल, प्रक्रिया से खिलाड़ी नाराज 

    यह भी पढ़ें: मानसून माउंट मैराथन: रोहित नयाल ने जीती 21 किमी रेस