Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशियन गेम्स में देश को मेडल दिलाने में ओएनजीसी का भी योगदान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 28 Aug 2018 12:51 PM (IST)

    महारत्न कंपनी ओएनजीसी के छह खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश को छह मेडल प्रदान किए। इन मेडल में तीन रजत व तीन कांस्य पदक शामिल हैं।

    Hero Image
    एशियन गेम्स में देश को मेडल दिलाने में ओएनजीसी का भी योगदान

    देहरादून, [जेएनएन]: महारत्न कंपनी ओएनजीसी के छह खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश को छह मेडल प्रदान किए। इन मेडल में तीन रजत व तीन कांस्य पदक शामिल हैं। ओएनजीसी के सीएमडी शशि शंकर ने इस उपलब्धि के लिए अपने खिलाड़ियों को बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक प्रेस बयान में ओएनजीसी प्रशासन ने कहा कि 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपूर्वी चंदेला ने कांस्य पदक जीता। वहीं, अंकिता रैना ने टेनिस सिंगल मुकाबले में कांस्य पदक हासिल किया। मेंस डबल ट्रैप शूटिंग में शार्दुल विहान को रजत पदक हासिल हुआ। 

    इसी तरह 10 मीटर एयर पिस्टल में हिना सिद्धू ने कांस्य, 400 मीटर रेस में हिमा दास ने रजत, 400 मीटर में ही धारुन अय्यासमे ने रजत पदक हासिल कर ओएनजीसी व देश का गौरव बढ़ाया। 

    ओएनजीसी प्रशासन के अनुसार इस समय ओएनजीसी में 173 सक्रिय खिलाड़ी शामिल हैं, जो विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमता का लोहा मनवाते रहते हैं। ओएनजीसी के ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो इनमें 40 नेशनल अवार्डीज शामिल हैं। 

    इनमें एक को पद्भूषण से नवाजा जा चुका है। जबकि एक खेल रत्न, तीन पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड के विजेताओं की संख्या सबसे अधिक 34 है। 

    देवांश वर्मा ने जीता ब्वॉयज सिंगल्स का खिताब

    नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट अंडर-14 के ब्वॉयज सिंगल्स और डबल्स दोनों वर्गों में देवांश वर्मा ने खिताबी जीत दर्ज की है। डबल्स में वर्चव थपलियाल देवांश के जोड़ीदार रहे। वहीं, महिला सिंगल्स में उत्तराखंड की रिया भाटिया और गल्र्स डबल्स में रिया भाटिया और आंध्र प्रदेश की तन्वी रेड्डी की जोड़ी चैंपियन बनी।

    सेंट जोजफ्स ऐकेडमी में आयोजित टूर्नामेंट का ब्वॉयज सिंगल्स फाइनल मुकाबला सेंट जोजफ्स के देवांश वर्मा और अवयुक्त कोच्चर के बीच खेला गया। इसमें देवांश ने प्रतिद्वंद्वी को 6-3, 6-1 के अंतर से एकतरफा मात दी। दूसरा मुकाबला गल्र्स सिंगल्स में उत्तराखंड की रिया भाटिया और आंध्र प्रदेश की तन्वी रेड्डी के बीच हुआ, जिसमें रिया 8-3 के अंतर से विजेता रहीं। 

    वहीं, ब्वॉयज डबल्स के फाइनल में देवांश वर्मा-वर्चव थपलियाल की जोड़ी की अवयुक्त-अर्चित ओबराय से भिड़ंत हुई। इसमें देवांश-वर्चव ने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को 6-4, 7-6 के अंतर से हराकर खिताब कब्जाया। गल्र्स डबल्स में रिया भाटिया-तन्वी रेड्डी की जोड़ी ने सिरजन कोहली-कत्यानी रावत की जोड़ी को 7-3 के अंतर से हराया। 

    पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रेसीडेंट अनिल गोयल ने विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर सेंट जोजफ्स ऐकेडमी के डायरेक्टर राजीव यादव, रेफरी प्रदीप पंत, कोच सोनू, मोनिश आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: बीसीसीआइ की निगरानी में उत्तराखंड टीम का ट्रायल, प्रक्रिया से खिलाड़ी नाराज 

    यह भी पढ़ें: मानसून माउंट मैराथन: रोहित नयाल ने जीती 21 किमी रेस

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की क्रिकेट टीम से बतौर गेस्ट प्लेयर जुड़े अनुभवी क्रिकेटर रजत भाटिया