अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ने जीता क्रिकेट का खिताब
दून डिफेंस ऐकेडमी (डीडीए) को शिकस्त देकर अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) ने तृतीय उत्तराखंड दिवसीय क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम किया।
देहरादून, [जेएनएन]: दून डिफेंस ऐकेडमी (डीडीए) को शिकस्त देकर अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) ने तृतीय उत्तराखंड दिवसीय क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम किया।
गुनियाल गांव स्थित अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ग्राउंड में चल रहे फाइनल मैच का शनिवार को तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ। पहली पारी के आधार पर एसीए ने 250 रन की बढ़त हासिल की थी। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक डीडीए ने एक विकेट गंवाकर 58 रन का स्कोर खड़ा कर लिया था। तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर मैदान में उतरे डीडीए के आशीष जोशी (63) व संयम अरोड़ा (23) ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। मध्यक्रम में फतेह फतेह राणा (37), वैभव पंवार (30) ने भी पारी को संभालने का प्रयास किया। हालांकि, सन्नी कश्यप (24) व अमन नेगी (20) के अलावा कोई भी खिलाड़ी टीम को हार से नहीं बचा सका। डीडीए की दूसरी पारी 67 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। एसीए के लिए कुणाल चंदेला ने चार व सन्नी राणा ने दो विकेट झटके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।