Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धारावाहिक बैरिस्टर बाबू की बोंदिता पहुंचीं देहरादून, कहा बाल विवाह के खिलाफ समाज को जागरूक करना जरूरी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2021 12:39 PM (IST)

    धारावाहिक बैरिस्टर बाबू में बोंदिता का किरदार निभा रही दून की लाडली ऑरा भटनागर बडोनी का कहना है कि 21वीं सदी में भी हमारे समाज में कई कुरीतियां व्याप्त हैं। आज भी कई जगह बाल विवाह प्रचलन में है। इसके खिलाफ समाज को जागरूक करना जरूरी है।

    Hero Image
    कलर्स में प्रसारित हो रहे धारावाहिक बैरिस्टर बाबू में बोंदिता का किरदार निभा रही दून की लाडली ऑरा भटनागर बडोनी।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। 21वीं सदी में भी हमारे समाज में कई कुरीतियां व्याप्त हैं। आज भी कई जगह बाल विवाह प्रचलन में है। इसके खिलाफ समाज को जागरूक करना जरूरी है। यह कहना है कलर्स में प्रसारित हो रहे धारावाहिक बैरिस्टर बाबू में बोंदिता का किरदार निभा रही दून की लाडली ऑरा भटनागर बडोनी का। वह बाल विवाह को समाज से जड़ से खत्म करने के लिए भविष्य में खुद इस दिशा में काम करने की चाहत रखती हैं। ऑरा बुधवार को दून पहुंची थीं। यहां मसूरी डायवर्जन के समीप एक निजी होटल में उत्तरांचल महिला एसोसिएशन (उमा) ने उनको सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में उमा की अध्यक्ष साधना शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने ऑरा को सम्मानित किया। इसके बाद ऑरा ने संगठन को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह समाज के लिए कुछ बेहतर करना चाहती हैं। इसलिए टीवी जैसे सशक्त माध्यम को चुना। ऑरा ने बताया कि इस धारावाहिक की शूटिंग के लिए भले ही वह मुंबई में बस गई हैं, लेकिन दून और देवभूमि से उनका और उनके परिवार का नाता हमेशा रहेगा।

    वह चाहती हैं कि यहां भी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री विकसित हो। प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से वह और उनका परिवार बेहद दुखी है। ऑरा ने कहा कि प्रकृति से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। वह अपने स्तर से आपदा पीड़ितों की आर्थिक मदद करेंगी। ऑरा के पिता विवेक भटनागर ने बताया कि वह जल्द ही प्रदेश के छोटी उम्र के बच्चों को मंच उपलब्ध कराने के लिए टैलेंट हंट का आयोजन करेंगे। मां दीप्ति ने बताया कि उनकी बेटी ने बैरिस्टर बाबू में जो किरदार निभाया, वह उससे काफी खुश हैं।

    यह भी पढ़ें-क्रिटिक च्वाइस अवॉर्ड से नवाजे गए दून के सुमित, लिखी इस फेमस वेब सीरीज की पटकथा और संवाद

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें