क्रिटिक च्वाइस अवॉर्ड से नवाजे गए दून के सुमित, लिखी इस फेमस वेब सीरीज की पटकथा और संवाद
Scam 1992 Story of Harshad Mehta 2020 की चर्चित वेब सीरीज स्कैम 1992 हर्षद मेहता की कहानी की पटकथा और संवाद लेखन के लिए देहरादून के सुमित पुरोहित और टीम को 2021 के क्रिटिक च्वाइस अवार्ड और राजकपूर पुरस्कार से नवाजा गया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। 2020 की चर्चित वेब सीरीज 'स्कैम 1992 हर्षद मेहता की कहानी' की पटकथा और संवाद लेखन के लिए देहरादून के सुमित पुरोहित और टीम को 2021 के क्रिटिक च्वाइस अवार्ड और राजकपूर पुरस्कार से नवाजा गया।
निर्देशक हंसल मेहता निर्देशित यह वेब सीरीज ने हर्षद मेहता द्वारा शेयर बाजार घोटाले को शानदार तरीके से पर्दे पर पेश किया। अवार्ड मिलने के बाद दैनिक जागरण से बातचीत में सुमित ने बताया कि यह अवार्ड निर्देशक और कलाकार सभी की मेहनत का नतीजा है। बताया कि वेब सीरीज की पटकथा लिखने के साथ ही उन्होंने कुणाल वाल्वे के साथ मिलकर लगभग एक-एक घंटे के दस एपिसोड के संपादन का काम भी किया।
उन्होंने कहा कि निर्देशक हंसल मेहता के अनुभव का कमाल ही है, जिसके कारण यह सीरीज केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर की रेटिंग में शीर्ष पर रही। उन्होंने बताया कि सीरीज ने वर्ष 2021 में छह श्रेणियों के लिए दिए जाने वाले क्रिटिक च्वाइस अवार्ड में से सर्वोत्तम सीरीज, सर्वोत्तम अभिनेता और सर्वोत्तम लेखन समेत तीन अवार्ड हासिल किए। पिता डॉ. केडी पुरोहित और डॉ. इंदु पुरोहित का कहना है कि सुमित ने अपना मनपसंद कैरियर चुना है। उन्हें पूरा विश्वास है कि उनका बेटा भविष्य में और बेहतर करेगा।
बिना अनुमति के फ्रेशर पार्टी करने पर होगी कार्रवाई
डीएवी कॉलेज में बिना अनुमति के फ्रेशर पार्टी का आयोजन करना सत्यम शिवम छात्र संगठन को भारी पड़ सकता है। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति के आयोजित इस फ्रेशर पार्टी में शारीरिक दूरी नियम का ध्यान नहीं रखा गया। कॉलेज के शिक्षक व प्राचार्य इस पार्टी में सम्मलित नहीं हुए। कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. हरिओम शंकर ने बताया कि संज्ञान में आया है कि जिला प्रशासन स्तर से कोई अनुमति छात्रों ने नहीं ली थी, छात्रों के अनुरोध पर कॉलेज में पुलिस बल भी पहुंचा। इस विषय को लेकर मंगलवार को कॉलेज के नियंता मंडल की बैठक भी हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि जांचकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।