Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा- अगर सरकार को पोस्टर से दिक्कत है तो मुझे जेल भेजे

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 09:09 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कहा अगर सरकार को पोस्टर से दिक्कत है तो मुझे गिरफ्तार करे। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    पत्रकार वार्ता करते आप के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) ने पोस्टर विवाद पर कहा कि पोस्टर पर उनकी फोटो लगी है, अगर भाजपा सरकार को कोई दिक्कत है तो मुझे जेल भेजे। मेहनत मजदूरी कर परिवार पालने वालों को जेल भेजकर व उनकी जमानत में अड़ंगा लगाकर भाजपा द्वेष की राजनीति कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता में कर्नल कोठियाल ने कहा कि हमारे कार्यकत्र्ताओं को डराने के लिए उन पर मुकदमे किए जा रहे हैं। वह जनहित के मुद्दों को मजबूती के साथ उठाते रहेंगे। सरकार को अगर जेल भेजना है तो मुझे भेजे। मैं अपनी जमानत भी नहीं कराउंगा। इसके अलावा उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनता कहती आ रही थी कि उनके बिजली के बिल गलत आ रहे हैं, लेकिन सरकार उपभोक्ताओं से बिल वसूल रही थी। अब सरकार ने विधानसभा में खुद मान लिया है कि 65 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिना रीडिंग लिए ही बिल भेजे गए हैं। आप की सरकार आते ही सबसे पहले पुराने बिल माफ होंगे और हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

    महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

    संवाद सूत्र, डोईवाला: : युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को कांग्रेस मुद्दा बनाएगी।

    हर्रावाला में आयोजित बैठक में राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि संगठन में ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या को लेकर 27 अगस्त को युवा कांग्रेस विधान सभा घेराव करने जा रही है। बैठक में स्वतंत्र बिष्ट को डोईवाला ब्लाक व मंजीत रावत को नत्थनपुर क्षेत्र का युवा कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त भी किया। बैठक में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बुद्ध देव सेमवाल, महिला सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नीरज भंडारी, मनीष यादव आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें:- आप के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने बोले, मुख्यमंत्री बताएं पोस्टर में गलत क्या है