आप के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने बोले, मुख्यमंत्री बताएं पोस्टर में गलत क्या है
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने कहा मुख्यमंत्री बताएं पोस्टर में गलत क्या है। उन्होंने कहा कि क्या एक नेता को नेता कहना गलत ह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने पोस्टर विवाद पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री खुद बताएं कि आप की ओर से लगाए गए पोस्टर में क्या गलत है। क्या एक नेता को नेता कहना गलत है।' उन्होंने भाजपा पर बौखलाहट में आप नेताओं पर मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है।
आप की ओर से पोस्टर लगाए जाने पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने का विरोध करते हुए रविंद्र आनंद ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधा। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि पोस्टर में एक तरफ कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल और दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो लगाई गई थी। पोस्टर में कर्नल कोठियाल को देशभक्त और मुख्यमंत्री धामी को नेता लिखने पर भाजपा को क्या नाराजगी है, यह मुख्यमंत्री को बताना चाहिए।
उन्होंने भाजपा से सवाल पूछा कि क्या मुख्यमंत्री धामी नेता नहीं हैं और क्या मुख्यमंत्री को नेता कहना गलत है? इसके बाद आनंद ने कहा कि भाजपा आप की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है। इस पोस्टर से भाजपा के उन वरिष्ठ नेताओं को परेशानी है, जो मुख्यमंत्री बनने पर धामी को अपना नेता बनाए जाने से नाराज थे।
-------------------------------
कांग्रेस की बैठक में लिए कार्यकर्त्ताओं के सुझाव
राजपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में कांग्रेस की उत्तराखंड सह प्रभारी दीपिका पांडे व कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं से सुझाव लिए। कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में बेहड़ ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा की समीक्षा की जा रही है। कहा कि आज प्रदेश में महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और कर्मचारियों की समस्याएं जस की तस है। इनसभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस चुनाव में जनता के बीच जाएगी। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। गैस, पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन सरकार इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। बैठक में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, आशा टम्टा, गीताराम जायसवाल, सोम प्रकाश वाल्मीकि, जगदीश धीमान, डा. विजेंद्र पाल, प्रकाश नेगी, राजेंद्र खन्ना आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।