महंगाई के विरोध में आप कार्यकर्त्ताओं ने किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े कार्यकर्त्ताओं ने विधानसभा विकासनगर क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर में ग्रामीणों के साथ मिलकर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। रसोई गैस सिलिंडर के साथ कार्यकर्त्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जागरण संवाददाता, विकासनगर: आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े कार्यकर्त्ताओं ने विधानसभा विकासनगर क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर में ग्रामीणों के साथ मिलकर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। रसोई गैस सिलिंडर के साथ कार्यकर्त्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के नेता गुरमेल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्त्ता व ग्रामीण लक्ष्मीपुर में एकत्र हुए। जहां पर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया गया। आप नेता राठौड़ ने कहा कि राजस्थान व मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम सौ रुपये प्रति लीटर को पार पहुंच गए हैं। रसोई गैस सिलिंडर 788.50 रुपये का हो गया है। जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर इस ओर ध्यान ना दिलाने का आरोप लगाया। कहा कि विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री किसी को भी जनता की फिक्र नहीं है। आज कोई भी जनता की आवाज विधानसभा, राज्यसभा, लोकसभा में नहीं उठा रहा है।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ, बोले- एक स्थान पर मिलेगी देश-दुनिया की जानकारी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चुनाव के समय नेता झूठे प्रलोभन देकर, महंगाई कम करने का वादा कर जनता से वोट तो ले लेते हैं, लेकिन उसके बाद जनता की आवाज सुनने कोई नहीं आता। प्रदर्शनकारियों में दारा सिंह, मनोज चौहान, अशोक राणा, दलीप सिंह, महेंद्र सिंह, ओमवीर पुंडीर, मनीष, भगवान सिंह, मोकम सिंह, रिंकू, सतीश चौहान, बलबीर सिंह, संदीप सिंह, मनदीप सिंह, हंसराज सिंह, इमरान खान, विजय सिंह, महिपाल सिंह, नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।