मुफ्त बिजली पर भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी से उबाल, आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
प्रदेश में मुफ्त बिजली को लेकर भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी पर गुस्साए आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। उत्तराखंड में प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली देने को लेकर इन दिनों सियासत तेज हैं।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : प्रदेश में मुफ्त बिजली को लेकर भाजपा प्रवक्ता की अशोभनीय टिप्पणी पर गुस्साए आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने प्रदर्शन कर इंद्रमणि बडोनी चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका।
उत्तराखंड में प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली देने को लेकर इन दिनों सियासत तेज हैं। इस बीच भाजपा प्रवक्ता गणेश कुडिय़ाल के आपत्तिजनक बयान से आप कार्यकत्र्ताओं का गुस्सा भड़क गया। गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता ने फ्री बिजली को लेकर जिस तरह आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है उसे बर्दाश्त नही किया जा सकता। जिला मीडिया प्रभारी डा. राजे ङ्क्षसह नेगी ने इस मुद्दे पर तीखा विरोध जताते हुए कहा कि इस बयान से भाजपा की उत्तराखंड और यहां के निवासियों के प्रति सोच स्पष्ट होती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा कर माकूल जवाब देगी। प्रदर्शनकारियों में पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई, आप नेता विजय पंवार, दिनेश कुलियाल, ज्ञान रावत, राजेन्द्र जुगरान, देवराज नेगी, लालमणि रतूड़ी, संजय सिलस्वाल, धनपाल रावत, विजय आजाद आदि मौजूद थे।
डोईवाला में भी आप कार्यकत्र्ताओं ने किया प्रदर्शन
डोईवाला: आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने भाजपा प्रवक्ता की अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में डोईवाला चौक पर भाजपा का पुतला फूंका।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ने भाजपा प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणी को उनकी तुच्छ मानसिकता बताया। संगठन मंत्री अशोक सेमवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के शहीदों के सपनों को साकार करने व यहां की जनता के साथ खड़ी है। पुतला फूंकने और प्रदर्शन करने वालों में आप के युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष शर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार, शुभम, रघुवीर ङ्क्षसह, दिनेश, भरत ङ्क्षसह लोधी, तालिब हसन, खुर्शीद हसन, मेहताब अली, राज कुमार आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।