Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाकशुदा महिला से फेसबुक पर की दोस्‍ती, दुष्कर्म करने के बाद बेल्‍ट से पीटा, वी‍ड‍ियो वायरल करने की दी धमकी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jul 2021 02:38 PM (IST)

    काशीपर में युवक ने इंटरनेट मीडिया के जरिये तलाकशुदा महिला से संपर्क बढ़ाने के बाद उसे प्यार की जाल में फंसा लिया। समय बीतने पर उसे विश्वास में लेकर शादी का झांसा देता रहा इसी दौरान महिला से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली।

    Hero Image
    तलाकशुदा महिला से फेसबुक पर की दोस्‍ती, दुष्कर्म करने के बाद बेल्‍ट से बेरहमी से पीटा

    जागरण संवाददाता, काशीपुर : काशीपर में युवक ने इंटरनेट मीडिया के जरिये तलाकशुदा महिला से संपर्क बढ़ाने के बाद उसे प्यार की जाल में फंसा लिया। समय बीतने पर उसे विश्वास में लेकर शादी का झांसा देता रहा, इसी दौरान महिला से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह महिला का मानसिक व शारिरिक शोषण करता रहा। मामले में पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी तलाकशुदा महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि फेसबुक पर उसकी पहचान बाजपुर के ग्राम हसन का मझरा निवासी आफताब अली पुत्र अहसान से हुई। मैसेंजर पर दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए। इसके बाद दोनों की निरंतर फोन पर बातचीत होने लगी। इस बीच वह महिला से मिलने कई बार काशीपुर भी आता रहा। मिलने के दौरान वह शादी करने का झांसा देता रहा। महिला के लगातार दवाब देने के बाद 15 जून को को नैनीताल ले गया जहां उसे एक होटल में ठहराया। इस दौरान उसने महिला की आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बना ली। विरोध करने पर बेल्ट से पीटा। बाद में आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।

    इसके बाद शादी की बात से वह पीछे हट गया और लगातार महिला को धमकी देता रहा। इसी बीच जुलाई में वह फिर महिला से संपर्क कर उसे वीडियो की धमकी देकर मिलने के लिए बुलाता रहा। महिला के इंकार करने पर वह सात जुलाई को महिला के घर आ घमका और उसके साथ घर में घुसकर अभद्रता करता रहा। घर में जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। शोर सुनकर मुहल्ले वालों के जुटने पर फरार हो गया। मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ धारा 376, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।