शादी करूंगा कहकर नाबालिग को ले गया खेत में, दुष्कर्म के बाद वादे से मुकरा
शादी के नाम पर एक लड़का नाबालिग को बहलाकर अपने साथ खेत में ले गया। जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर वादे से मुकर गया।
देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून में तीन युवक एक नाबालिग लड़की को बहलाकर खेत में ले गए। जहां एक ने शादी करूंगा की बात कही और लड़की से दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद वह वादे से मुकर गया। वहां से निकल गया। लड़की अब इंसाफ मांग रही है।
मामला देहरादून में कोतवाली क्षेत्र के सिंघल मंडी का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीन युवक पड़ोस में रहने वाली एक नवयुवती (17 वर्ष) को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गए। इनमें से एक युवक के साथ नवयुवती की अच्छी जान पहचान है। उसने नवयुवती से निकाह का वादा भी किया था। इसलिए वह उसके बहकावे में आ गई और उसके साथ चली गई।
पढ़ें: देहरादून में नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
नवयुवती का आरोप है कि शाम करीब छह बजे वह उसे पथरी बाग क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां मौका पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। घर आकर नवयुवती ने यह बात अपनी मां को बता दी। जिसके बाद पीड़ित की मां ने युवक के खिलाफ थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल धीरेंद्र रावत ने बताया कि युवक टेलर का काम करता है और नाबालिग है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।