Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य को मिलेंगी 908 महिला सिपाही, 24 सितंबर के बाद होगी तैनाती

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 09:03 PM (IST)

    उत्‍तराखंड में 908 महिला सिपाही की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। 19 से 24 सितंबर को होने वाले पासिंग आउट परेड के बाद इनकी जिलों में विधिवत तैनाती हो जाएगी।

    राज्य को मिलेंगी 908 महिला सिपाही, 24 सितंबर के बाद होगी तैनाती

    देहरादून, [जेएनएन]: राज्य में 908 महिला सिपाही की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। 19 से 24 सितंबर को होने वाले पासिंग आउट परेड के बाद इनकी जिलों में विधिवत तैनाती हो जाएगी। शुरुआत में इन्हें छह माह के प्रशिक्षण पर रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी अनिल रतूड़ी ने बताया कि अब राज्य में महिला सिपाही की कमी नहीं रहेगी। अलग-अलग जिलों में प्रशिक्षण ले रही करीब 908 महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। 19 अगस्त को हरिद्वार से पीओपी की शुरुआत होगी। इसके बाद 22 अगस्त को पुलिस लाइन देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पीओपी में भाग लेंगे। 

    हरिद्वार में स्वयं डीजीपी अनिल रतूड़ी, चंबा में एडीजी अशोक कुमार और रुद्रपुर में एडीजी राम सिंह मीणा बतौर मुख्य अतिथि पीओपी में भाग लेंगे। डीजीपी ने बताया कि राज्य में महिला सिपाहियों की संख्या अब पर्याप्त हो गई है। हर थाना और चौकी में इनकी तैनाती कर दी जाएगी। 

    उधर, आइजी कार्मिक जीएस मार्तोलिया ने बताया कि ट्रेनिंग के बाद महिला सिपाहियों को जिलेवार तैनाती दी जाएगी। छह माह तक फील्ड ट्रेनिंग के बाद स्थायी नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके लिए विकल्प मांगे गए हैं। इसी आधार पर तैनाती दी जा रही है। जहां महिला सिपाहियों की जितनी जरूरत हैं, वहां उतनी तैनाती की जा रही है।

     यह भी पढ़ें: बीआरसी-सीआरसी के 1300 पदों पर नियुक्ति का आदेश

     यह भी पढ़ें: सेना में होना चाहते हैं भर्ती तो 20 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन