Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनावः प्रशिक्षण में 67 मतदान कार्मिक अनुपस्थित; 124 नामांकन निरस्त Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2019 09:09 AM (IST)

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। दून में आयोजित प्रशिक्षण में पहले दिन 67 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

    पंचायत चुनावः प्रशिक्षण में 67 मतदान कार्मिक अनुपस्थित; 124 नामांकन निरस्त Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। दून में आयोजित प्रशिक्षण में पहले दिन 67 कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिकों को दूसरे राउंड के प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अनुपस्थिति पर ऐसे कार्मिकों के खिलाफ सीधे मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव के लिए मतदान की तिथि नजदीक आने पर कार्मिकों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। ओएनजीसी सभागार में कार्मिकों को चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल और मास्टर ट्रेनर प्रवीण गोस्वामी, नमित रमोला व एम जफर खान ने बारीकी से चुनाव ड्यूटी के बारे में जानकारी दी।

    प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए कार्मिकों को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है। इसे निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराना हम सबका दायित्व है। उन्होंने निर्वाचन हेतु तैनात सभी अधिकारियों से कहा कि वे निर्वाचन के कार्य को गंभीरता से लेते हुए सजग होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

    प्रशिक्षण के पहले दिन 332 पीठासीन, 332 मतदान अधिकारी प्रथम, 332 मतदान अधिकारी द्वितीय को प्रशिक्षिण दिया जाना था। प्रशिक्षण में 307 पीठासीन अधिकारी, 312 मतदान अधिकारी प्रथम तथा 310 मतदान अधिकारी द्वितीय उपस्थित हुए। जबकि 25 पीठासीन अधिकारी, 20 मतदान अधिकारी प्रथम तथा 22 मतदान अधिकारी द्वितीय अनुपस्थित रहे। 

    उन्होंने अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को तत्काल उपस्थित होकर प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर ऐसे कार्मिकों के विरूद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

    जांच के बाद 124 नामांकन निरस्त

    पंचायत चुनाव में दून में दूसरे दिन 2,764 नामांकन पत्रों की जांच की गई। इनमें जांच के बाद 124 निरस्त किए गए, जबकि 2640 सही पाए गए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड से जिपं सदस्य तक विभिन्न पदों पर 6,743 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इन नामांकन पत्रों की जांच हुई।

    ग्राम प्रधान पद के 645 नामांकन पत्रों की जांच हुई। इनमें 11 निरस्त किए और 634 सही निकले। वार्ड सदस्य में 1656 नामांकन पत्रों की जांच हुई। जांच के बाद 79 निरस्त किए और 1577 सही मिले। क्षेत्र पंचायत सदस्य में 395 नामांकन पत्रों की जांच हुई। इनमें 21 निरस्त हुए और 374 सही थे। 

    यह भी पढ़ें: सरकार ने दिए संकेत, नवंबर में होंगे रुड़की नगर निगम के चुनाव

    जिपं सदस्य के 68 उम्मीदवारों की जांच हुई। इनमें 13 निरस्त किए और 55 सही मिले। इस तरह कुल 2,764 नामांकन पत्रों की जांच हुई। जांच के बाद 124 को निरस्त किया और 2640 सही पाए गए। पंचस्थानि अधिकारी सुशील जोशी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच का शुक्रवार को अंतिम दिन है।

    यह भी पढ़ें: टिहरी बांध विस्थापितों को 19 साल में भी नहीं मिला छोटी सरकार चुनने का हक