Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने दिए संकेत, नवंबर में होंगे रुड़की नगर निगम के चुनाव

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2019 07:44 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राज्य सरकार अब रुड़की नगर निगम और सेलाकुई नगर पंचायत के चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। रुड़की के चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते में संभावित हैं।

    Hero Image
    सरकार ने दिए संकेत, नवंबर में होंगे रुड़की नगर निगम के चुनाव

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राज्य सरकार अब रुड़की नगर निगम और सेलाकुई नगर पंचायत के चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। रुड़की के चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते में संभावित हैं। इस बारे में सरकार जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग से वार्ता करेगी। वहीं, सेलाकुई में चुनाव दिसंबर में हो सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरी विकास मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने यह संकेत दिए। प्रदेश सरकार को हाल में तब राहत मिली थी, जब सुप्रीम कोर्ट ने दोनों नगर निकायों के चुनाव जल्द कराने के सरकार को आदेश दिए। शहरी विकास मंत्री कौशिक के मुताबिक अदालत के आदेश का अध्ययन कर लिया गया है। 

    उन्होंने कहा कि रुड़की के चुनाव के लिए सरकार की तैयारी पूरी है। वहां सभी औपचारिकताएं पहले ही पूर्ण की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग के साथ बैठक चुनाव की तिथि को अंतिम रूप दिया जाएगा। रुड़की के चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते में हो सकते हैं। तब तक आयोग भी पंचायत चुनाव संपन्न करा चुका होगा। 

    कैबिनेट मंत्री कौशिक ने बताया कि सेलाकुई नगर पंचायत के गठन से लेकर चुनाव की अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में कम से ढाई माह का वक्त लग सकता है। इस नगर पंचायत के गठन की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: टिहरी बांध विस्थापितों को 19 साल में भी नहीं मिला छोटी सरकार चुनने का हक

    उन्होंने बताया कि इस बीच औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी और तब तक रुड़की के चुनाव भी संपन्न हो जाएंगे। सेलाकुई नगर पंचायत के चुनाव दिसंबर आखिर में हो सकते हैं। हालांकि, चुनाव कार्यक्रम को आयोग को ही अंतिम रूप देना है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में खाली रहेंगे ग्राम पंचायत सदस्यों के 25 हजार से ज्यादा पद