Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सातवीं गढ़वाल राइफल्स के गौरवशाली इतिहास को किया याद, 58वें स्थापना दिवस पर रंगारंग प्रस्तुतियां

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 01 Oct 2021 07:35 PM (IST)

    7th Garhwal Rifles का 58वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बटालियन के पूर्व सैनिकों और उनके स्वजन ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। वहीं बटालियन में बिताए लम्हों को भी याद किया। इस दौरान वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया।

    Hero Image
    सातवीं गढ़वाल राइफल्स के गौरवशाली इतिहास को किया याद।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Foundation Day Celebration सातवीं गढ़वाल राइफल्स (7th Garhwal Rifles) का 58वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बटालियन के पूर्व सैनिकों और उनके स्वजन ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। वहीं, बटालियन में बिताए लम्हों को भी याद किया। इस दौरान वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून जिले के गढ़ी कैंट स्थित गढ़वाल राइफल्स (Garhwal Rifles) के प्रांगण में बटालियन का स्थापना दिवस (Foundation Day) मनाया गया। समारोह की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ की गई। पूर्व सैनिकों ने गढ़वाल राइफल्स के शौर्य के प्रतीक गढ़वाली सैनिक की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए। इसके बाद देश भक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा गया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल आरएस जमनाल (सेवानिवृत्त) ने कहा कि भारतीय सैन्य इतिहास में गढ़वाल राइफल्स ने अपनी वीरता के कई उदाहरण पेश किए हैं।

    7वीं गढ़वाल राइफल्स सियाचीन जैसे युद्ध क्षेत्र में दो बार तैनात रह चुकी है। इसके अतिरिक्त बटालियन ने विदेश में शांति सेना के रूप में कांगो में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए उच्च स्तर से प्रशस्तियां प्राप्त की। संगठन के अध्यक्ष आनरेरी कैप्टन अनिल पैन्युली ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवार को स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही बटालियन के इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।

    यह भी पढे़ं- Indian Military Academy ने पूरा किया 89 वर्ष का गौरवशाली सफर, 1932 में सिर्फ 40 कैडेट्स के साथ हुई थी शुरुआत

    इस अवसर पर कर्नल प्रशस्ति ठाकुर, कैप्टन डीएस गुसाईं, कैप्टन विनोद सकलानी, कैप्टन रतन सिंह दानू, कैप्टन गुलाब सिंह, कैप्टन विरेंद्र सिंह, कैप्टन मदन सिंह, सुबेदार उमेर सिंह, योगंबर सिंह, विनोद कुमार, सत्यपाल सिंह, वीर सिंह, नरेंद्र सिंह, हवलदार अनील तीरर्थवाल, दीप सिंह, प्रमोद थपलियाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव मगन राणा ने किया। अंत में गढ़वाली गान व राष्ट्रगान के साथ समारोह पूर्ण किया गया।

    यह भी पढ़ें- Indian Military Academy: भारतीय सेना को मिले 341 युवा अधिकारी, 84 विदेशी कैडेट भी हुए पास आउट