Move to Jagran APP

Uttarakhand Forest Fire: चटख धूप के बीच फिर भड़की जंगल की आग, 24 घंटे में 50 नई घटनाएं

Uttarakhand Forest Fire चढ़ते पारे के साथ उत्तराखंड के जंगलों में फिर से आग भड़कने लगी है। 24 घंटे के भीतर ही प्रदेशभर में 50 नई घटनाएं हुईं जिनमें बड़े पैमाने पर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Mon, 12 Apr 2021 10:10 AM (IST)Updated: Mon, 12 Apr 2021 05:26 PM (IST)
Uttarakhand Forest Fire: चटख धूप के बीच फिर भड़की जंगल की आग, 24 घंटे में 50 नई घटनाएं
Uttarakhand Forest Fire: चटख धूप के बीच फिर भड़की जंगल की आग।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Forest Fire चढ़ते पारे के साथ उत्तराखंड के जंगलों में फिर से आग भड़कने लगी है। 24 घंटे के भीतर ही प्रदेशभर में 50 नई घटनाएं हुईं, जिनमें बड़े पैमाने पर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। जबकि, कई क्षेत्रों में जंगल की आग रिहायशी इलाकों के करीब पहुंच गई, जिससे ग्रामीणों और मवेशियों को खतरा बना हुआ है। वन विभाग, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। हालांकि, जंगलों में जानबूझकर आग लगाने वाले शरारती तत्व भी बाज नहीं आ रहे हैं। वन विभाग की टीम ने तीन और आरोपितों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

loksabha election banner

पखवाड़ेभर से उत्तराखंड के जंगल धधक रहे हैं। तमाम प्रयास के बावजूद लगातार बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाना मुश्किल साबित हो रहा है। बीते मंगलवार को हुई बारिश-बर्फबारी के बाद कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब फिर से आग विकराल होने लगी है। 24 घंटे के भीतर प्रदेशभर में हुई 50 घटनाओं में कुछ 60 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इस दौरान गढ़वाल 47 और कुमाऊं में तीन घटनाएं हुईं। गढ़वाल में पौड़ी और टिहरी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 

श्रीनगर और नई टिहरी में वनों की आग विकराल हो चुकी है। हालांकि, उत्तरकाशी और चमोली में भी कहीं-कहीं जंगल की आग चुनौती बनी हुई है। कुमाऊं में नैनीताल से लेकर बागेश्वर तक कई स्थानों पर जंगल आग की चपेट में आ गए। नैनीताल शहर के समीपवर्ती खूपी क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लगी है। 

उधर, फायर सीजन पहले ही चुनौती बना हुआ है। ऊपर से कुछ शरारती तत्व वनों में जानबूझकर आग लगा रहे हैं। रविवार को श्रीनगर के पास दो व्यक्तियों को आग लगाते हुए गिरफ्तार किया गया, जबकि एक व्यक्ति नई टिहरी में जंगल में आग लगाते धरा गया। वन विभाग ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

एनडीआरएफ का लिया जा रहा सहयोग 

पीसीसीएफ राजीव भरतरी ने बताया कि जंगल की आग बुझाने को एनडीआरएफ की तीन टीमों का सहयोग लिया जा रहा है। चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में वन विभाग की टीम एनडीआरएफ के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटी हैं। वहीं, शहरी क्षेत्रों से सटे इलाकों में फायर ब्रिगेड भी सक्रिय है। 

यह भी पढ़ें- मौसम की बेरुखी से सुलग रहे उत्तराखंड के जंगल, विशेषज्ञों ने जताई ये आशंका

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.