उत्तराखंड: 461 पीटीए शिक्षकों को मिलेगी नियमित नियुक्ति
उत्तराखंड के सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों में 461 शिक्षकों को सरकार 15 हजार रुपये मासिक मानदेय दे रही है। लेकिन अब इनकी नियमित नियुक्ति के रास्ते खुल गए हैं।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड के सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों में मानदेय पर कार्यरत 461 पीटीए शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति व नियमितीकरण का तोहफा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इन शिक्षकों को समायोजित करने के लिए गैरसैंण विधानसभा सत्र में पारित विद्यालयी शिक्षा संशोधन विधेयक को राजभवन की मंजूरी मिल चुकी है।
प्रदेश के सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों में 461 शिक्षकों को सरकार 15 हजार रुपये मासिक मानदेय दे रही है। इन विद्यालयों में पठन-पाठन का जिम्मा संभाल रहे शिक्षक लंबे अरसे से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। इन शिक्षकों को नियमित नियुक्ति देने में विद्यालयी शिक्षा अधिनियम के प्रावधान आड़े आ रहे थे। सरकार इसके लिए गैरसैंण विधानसभा सत्र में विद्यालयी शिक्षा संशोधन विधेयक पारित कर चुकी है।
पढ़ें: उत्तराखंड का प्रोमिसिंग सेक्टर है पॉवर सेक्टर: हरीश रावत
इस विधेयक पर अब राजभवन की मुहर लगने के बाद वर्षों से नियमित होने की राह देख रहे पीटीए शिक्षकों को राहत मिलना तकरीबन तय हो गया है। राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद अब विद्यालयी शिक्षा संशोधन अधिनियम अस्तित्व में आ चुका है। इससे पीटीए शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति मिल सकेगी।
पढ़ें: हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन मंगला माता को मिला उत्तराखंड रत्न
इससे पहले 220 पीटीए शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए भी अधिनियम में संशोधन की कवायद की गई थी। विधानसभा में संशोधित अधिनियम पारित होने के बाद तदर्थ शिक्षकों के पक्का होने की राह साफ हो पाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।