Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेटीएम केवाईसी के नाम पर छात्रा के खाते से उड़ाए 40 हजार रुपये Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 02 Mar 2020 09:09 AM (IST)

    एक शातिर ने दून विवि की एक छात्रा के खाते से पेटीएम केवाईसी के नाम पर 40 हजार रुपये उड़ा दिए। साइबर सेल और साइबर थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

    पेटीएम केवाईसी के नाम पर छात्रा के खाते से उड़ाए 40 हजार रुपये Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। दून में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक शातिर ने दून विवि की एक छात्रा के खाते से पेटीएम केवाईसी के नाम पर 40 हजार रुपये उड़ा दिए। साइबर सेल और साइबर थाने में शिकायत के बाद नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दून विवि की छात्रा नंदिनी ओझा ने तहरीर दी कि शनिवार को वह दून यूनिवर्सिटी अलकनंदा गर्ल्‍स हास्टल केदारपुरम में थी। शाम को करीब चार बजे उनके फोन पर एक कॉल आई, जिसमें उन्हें पेटीएम केवाईसी जमा करवाने के लिए एप इंस्टाल करने के लिए कहा गया। केवाईसी फार्म के लिए दो रुपये पेटीएम वॉलेट में डालने के बाद कुछ ही देर में उनके खाते से 40 हजार हजार रुपये निकाल लिए गए। दोबारा फोन करने पर उनका नंबर ब्लॉक कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पेटीएम केवाईसी के नाम पर खाते से साढ़े चार लाख उड़ाए

    पेटीएम केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर जालसाज ने एक छात्रा के बैंक खातों से साढ़े चार लाख रुपये उड़ा दिए। इसके लिए हैकर ने युवती से मोबाइल पर पहले एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कराया। फिर केवाईसी फीस के नाम पर वालेट में बैंक खाते से एक रुपये जमा करने को कहा। युवती के ऐसा करने के कुछ देर बाद ही उसके दो बैंक खाते खाली हो गए। युवती की तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: पेटीएम केवाईसी के नाम पर खाते से साढ़े चार लाख उड़ाए Dehradun News

    लोन दिलाने का झांसा देकर 35 लाख की धोखाधड़ी

    फैक्ट्री को 30 करोड़ का लोन दिलाने का झांसा देकर 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्लांट हेड ने तीन लोगों के साथ मिलकर अपनी कंपनी के चेयरमैन को ही चपत लगा दी। रानीपुर कोतवाली में प्लांट हेड समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

    यह भी पढ़ें: पेटीएम ब्लॉक का एसएमएस आए तो हो जाएं सतर्क Dehradun News