देहरादून स्मार्ट सिटी पर बढ़े कदम, 374 करोड़ के काम जारी Dehradun News
स्मार्ट सिटी के तहत धरातलीय काम की तरफ कदम बढ़ा दिए गए हैं। इस दिशा में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व स्मार्ट रोड के कार्यों के लिए कंपनियों का चयन कर लिया गया है।
देहरादून, जेएनएन। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्ट सिटी के तहत धरातलीय काम की तरफ कदम बढ़ा दिए गए हैं। इस दिशा में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व स्मार्ट रोड के कार्यों के लिए कंपनियों का चयन कर लिया गया है। करीब 234 करोड़ रुपये के कंट्रोल सेंटर के निर्माण का जिम्मा एचपी कंपनी को दिया गया है, जबकि 190 करोड़ की लागत की स्मार्ट रोड परियोजना का निर्माण भारत सरकार की कंपनी ब्रिज एंड रूफ लि. करेगी। इसके साथ ही बॉन्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जुलाई के अंत तक इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
देहरादून स्मार्ट सिटी लि. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का काम पूरा करने के लिए करीब 10 माह का समय निर्धारित किया गया है। इस सेंटर की स्थापना आइटी पार्क स्थित आइटीडीए भवन में की जाएगी। वहीं, स्मार्ट रोड के लिए डेढ़ साल की अवधि रखी गई है। इसके तहत दून की प्रमुख चार सड़कों के 8.10 किलोमीटर भाग को स्मार्ट बनाया जाएगा।
कंट्रोल सेंटर में यह होंगे काम
सभी प्रमुख चौराहों व तिराहों पर स्मार्ट सिग्नल लगाए जाएंगे। यातायात के घनत्व वाले ये सिग्नल स्वयं यह तय करेंगे कि जिस लेन पर सबसे अधिक वाहन हैं, वहां ग्रीन सिग्नल जारी कर देना है। इसके अलावा इन पर लगे स्मार्ट कैमरे रेड लाइट जंप करने वाले, बिना हेलमेट पहनकर चलने वाले या ओवर स्पीड वाले चालकों व वाहनों की पहचान की सूचना कंट्रोल सेंटर को दे देंगे। साथ ही कूड़ा निस्तारण को कूड़ेदानों पर सेंसर लगाए जाएंगे और जब कूड़ेदान 70 फीसद तक भर जाएंगे तो उसकी सूचना भी स्वयं प्राप्त हो जाएगी। ताकि उसे खाली करने की कार्रवाई की जा सके। इसकी शुरुआत दून में 80 भूमिगत कूड़ेदानों से की जाएगी।
निगरानी तंत्र बढ़ाने को लगेंगे 250 सीसीटीवी कैमरे
सेंटर के तहत शहर में निगरानी तंत्र बढ़ाने के लिए उच्च क्षमता वाले 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। खास बात यह भी कि दून के सभी प्रवेश मार्गों को भी सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा।
इस तरह स्मार्ट बनेंगी दून की सड़कें
स्मार्ट रोड के तहत मार्गों के दोनों तरफ मल्टी यूटिलिटी सर्विस डक्ट बनाई जाएगी और धुएं को पकड़ने वाले सेंसर भी इसका हिस्सा होंगे। पहले चरण में हरिद्वार रोड व ईसी रोड, जबकि दूसरे चरण में राजपुर रोड व चकराता रोड को स्मार्ट बनाया जाएगा।
सर्विस डक्ट में बिजली, टेलीफोन, पेयजल लाइनों आदि को डाला जाएगा। जिससे सड़कों को बार-बार खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सड़कों की उम्र भी बढ़ेगी। साथ ही परियोजना में शामिल सड़कों पर 30 वर्षों की जरूरत के अनुसार सीवर लाइनें भी बिछाई जाएंगी। परियोजना में सड़कों की तीन सालों का मरम्मत का बजट भी शामिल किया गया है।
सड़कों का यह हिस्सा होगा स्मार्ट
सड़क, हिस्सा, लंबाई (किमी में)
राजपुर रोड, घंटाघर-दिलाराम चौक, 1.8
हरिद्वार रोड, प्रिंस चौक-आराघर, 1.5
ईसी रोड, आराघर-बहल चौक, 2.9
चकराता रोड, घंटाघर-किशन नगर, 1.9
यह भी पढ़ें: सौर ऊर्जा से चमकेंगे उत्तराखंड के गांव, ग्रामीण बिजली बेचकर सुधारेंगे जीवन स्तर
यह भी पढ़ें: कहीं खामियां न तोड़ दें, गंगा की निर्मलता का सपना, पढ़िए पूरी खबर
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।