अफसर बनाने के नाम पर दंपती ने युवक को दिया झांसा, ठगे 25 लाख
अफसर की नौकरी दिलाने के नाम पर वसंत विहार के एक युवक से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहरादून, जेएनएन। अफसर की नौकरी दिलाने के नाम पर वसंत विहार के एक युवक से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सौरभ वर्मा निवासी एमआइजी-2 एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला की ओर से डालनवाला कोतवाली में आशुतोष त्रिपाठी व उसकी पत्नी नंदिनी त्रिपाठी निवासी लक्ष्मी रोड, डालनवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सौरभ का आरोप है कि आशुतोष की इंद्रानगर में दुकान है, जिसमें वह किराये पर आफिस चलाता है। दिसंबर 2017 में आशुतोष ने उसे बताया कि उनकी शासन से लेकर संघ लोक सेवा आयोग तक में अच्छी पैठ है। वह उसे एसडीएम, एआरटीओ या फिर इसी रैंक की कोई भी नौकरी दिला सकता है।
झांसे में आकर सौरभ ने दिसंबर 2017 से लेकर जुलाई 2018 के बीच अलग-अलग किश्तों में करीब 25 लाख रुपये दे दिए। जब नौकरी नहीं मिली तो अक्टूबर 2018 में सौरभ ने रकम वापस मांगी। इस पर आशुतोष उन्हें धमकाने लगा। उसकी पत्नी नंदिनी ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। इस पर सौरभ ने भी वसंत विहार पुलिस को तहरीर दे दी। मामले की जांच सीओ डालनवाला जया बलूनी कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।