Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: देहरादून ने बढ़ाई चिंता, 19 व्यक्ति मिले संक्रमित; आमजन से लेकर सिस्टम तक बेपरवाह

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Nov 2021 10:39 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना के कम होते मामलों के बीच भी दून की चिंता कम नहीं हुई है। यहां दैनिक मामलों में एक तरह की निरंतरता बनी हुई है। ऐसा एक दिन नहीं बीत रहा जब दून में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आ रहा।

    Hero Image
    Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना के कम होते मामलों के बीच भी दून की चिंता कम नहीं हुई है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना के कम होते मामलों के बीच भी दून की चिंता कम नहीं हुई है। यहां दैनिक मामलों में एक तरह की निरंतरता बनी हुई है। ऐसा एक दिन नहीं बीत रहा जब दून में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आ रहा। बल्कि बीच-बीच में मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। उस पर अब आमजन से लेकर सिस्टम तक बेपरवाह दिख रहे हैं। सरकारी तंत्र टेस्टिंग और ट्रेसिंग को लेकर भी संजीदा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को दून में संक्रमित की संख्या में एकाएक उछाल आया है। राज्य में 25 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जिनमें 19 मामले देहरादून से हैं। यह कुल मामलों का 76 प्रतिशत है। इसके अलावा हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में दो-दो और एक मामला अल्मोड़ा में आया है। पिछले एक माह की स्थिति का विश्लेषण करें तो प्रदेशभर में आए मामलों में 53 प्रतिशत अकेले देहरादून से हैं। 25 अक्टूबर-24 नवंबर के बीच राज्य में कोरोना के 316 मामले आए, जिनमें 168 देहरादून से हैं। वहीं, प्रदेशभर के 74 प्रतिशत सक्रिय मामले दून में हैं।

    चुनौती-एक

    राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में राजनीतिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिनका प्रमुख गढ़ देहरादून बन रहा है। उस पर नियमों में ढिलाई के कारण पर्यटकों की आमद भी लगातार बढ़ रही है। दिसंबर शुरू होते-होते, यानी छुट्यिों में इसमें और तेजी आएगी। अंदेशा इस बात का है कि सिस्टम की उदासी कहीं कोरोना की तीसरी लहर को न न्योता दे दे।

    चुनौती-दो

    कोरोना की दूसरी लहर में राज्य के बाहर से आने वालों के लिए सख्ती बरती गई। शहर के तमाम प्रवेश द्वार पर सैंपलिंग की व्यवस्था की गई। पर यह व्यवस्था अब ध्वस्त हो चुकी है। देश के तमाम शहरों से यहां लोग बेरोकटोक दाखिल हो रहे हैं। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर भी जांच बंद है।

    यह भी पढ़ें- MBBS के शुल्क का बांड नहीं भरने वाले छात्रों को भी मिलेगा कम शुल्क का लाभ, इसी सत्र से होगी शुरुआत

    चुनौती-तीन

    कोरोना के मामले कम होने के बाद अब लोग भी बेपरवाह दिख रहे हैं। बाजार से लेकर तमाम सार्वजनिक कार्यक्रमों में यही स्थिति है। लोग मास्क पहन रहे हैं और न शारीरिक दूरी का ही पालन हो रहा है। जबकि चिकित्सकों के अनुसार शीतकाल का ठंडा और शुष्क वातावरण न केवल वायरस को स्थायित्व देता है बल्कि श्वासतंत्र की प्रतिरोधकता को कम कर देता है। ऐेसे में एहतियात जरूरी है।

    चुनौती-चार

    दून शुरुआत से ही कोरोना का हाटस्पाट रहा है और अब भी सबसे ज्यादा मामले यहीं आ रहे हैं। इससे उलट जांच में लगातार कमी आ रही है। एक वक्त पर जिले में हर दिन दस हजार सैंपल की जांच का लक्ष्य तय किया गया था। फिलवक्त लक्ष्य से आधी भी जांच नहीं की जा रही है। हर दिन औसतन साढ़े तीन हजार सैंपल की जांच ही हो पा रही है। एक माह की सैंपलिंग व जांच का तुलनात्मक अध्ययन करें तो चिंता का कारण साफ दिखाई देगा।

    • कोरोना के कुल मामले: 3,44,148
    • अब तक स्वस्थ हुए लोग: 3,30,401
    • कोरोना संक्रमितों की मौत: 7407
    • राज्य में सक्रिय मामले: 180

    यह भी पढ़ें- CM Vatsalya Yojna: तीन छात्राओं को लौटाई गई फीस, आगे भी शुल्क नहीं लेगा महिला प्रौद्योगिकी संस्थान