Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में शनिवार को सामने आए कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 14 Aug 2021 10:39 PM (IST)

    शनिवार को उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ हुए हैं। वहीं अगर एक्‍टिव केस की बात करें तो राज्‍य में 396 एक्‍टिव केस रह गए हैं। अब रिकवरी रेट 95.97 फीसद पहुंच गया है।

    Hero Image
    बीते 24 घंटे में कोरोना के महज 19 नए मामले सामने आए और इसके मुकाबले 24 व्यक्ति स्वस्थ हो गए।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को समाप्त करने के लिए सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है और दूसरी तरफ कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के महज 19 नए मामले सामने आए और इसके मुकाबले 24 व्यक्ति स्वस्थ हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 20 हजार, 68 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई और 19 व्यक्तियों के संक्रमित पाए जाने के चलते संक्रमण दर महज 0.09 फीसद रिकार्ड की गई। चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व टिहरी में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। कोरोना के सर्वाधिक छह-छह मामले देहरादून व ऊधमसिंह नगर में पाए गए। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 396 रह गई है और रिकवरी रेट 95.97 फीसद पहुंच गया है। टिहरी ऐसा जिला है, जहां महज एक ही संक्रमित व्यक्ति अभी एक्टिव केस के रूप में शेष है।

    ------------------------------ 

    10 दिन में वैक्सीन की नौ लाख से अधिक डोज लगी

    टीकाकरण (वैक्सीनेशन) के क्षेत्र में उत्तराखंड की मौजूदा स्थिति सुखद संकेत दे रही है। बीते 10 दिन में कोरोनारोधी वैक्सीन की नौ लाख से अधिक डोज लग चुकी है। सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन ने शनिवार को वैक्सीनेशन का चौथा संस्करण जारी किया। फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक चार से 13 अगस्त के बीच प्रदेश में वैक्सीन की नौ लाख 44 हजार 518 डोज लगाई गई।

    सरकार के लक्ष्य के मुताबिक दिसंबर माह तक पूर्ण टीकाकरण के लिए रोजाना 66 हजार 267 डोज लगनी चाहिए। 10 दिनों की प्रगति से पहले यह लक्ष्य काफी मुश्किल लग रहा था, मगर वैक्सीनेशन में किए गए सुधार के चलते लक्ष्य अब मुश्किल से आसान होने की तरफ बढ़ता दिख रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल के मुताबिक दिसंबर माह तक पूर्ण टीकाकरण के लिए न सिर्फ वर्तमान की प्रगति जारी रखनी होगी, बल्कि इसमें निरंतर इजाफा करने की भी जरूरत है।

    दून में रविवार को नहीं होगा टीकाकरण

    स्वतंत्रता दिवस व रविवार को देखते हुए देहरादून में टीकाकरण बंद रखा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती के मुताबिक विभिन्न साइट के साथ ही मोबाइल वैन से भी टीकाकरण नहीं होगा। इसके बाद सोमवार से अभियान पूरी रफ्तार के साथ सुचारू कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:- उत्‍तराखंड में शुक्रवार को सामने आए कोरोना के 27 नए मामले, एक मरीज की मौत