उत्तराखंड में शुक्रवार को सामने आए कोरोना के 27 नए मामले, एक मरीज की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं जबकि 40 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मामले मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है। इसके अलावा 40 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 20 हजार 651 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 20624 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बागेश्वर में सबसे अधिक सात लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इसके अलावा देहरादून में पांच, हरिद्वार व चमोली में चार-चार, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर में दो-दो लोग संक्रमित पाए गए। छह जिलों अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख 42 हजार 553 मामले आए हैं। इनमें से तीन लाख 28 हजार 735 (95.97 फीसद) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त प्रदेश में कोरोना के 401 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 7370 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
फंगस का एक और मामला
प्रदेश में फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के मामले लगातार आ रहे हैं। शुक्रवार को फंगस का एक और मामला मिला। वहीं, इस बीमारी से पीडि़त तीन मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब तक फंगस के 572 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 130 मरीजों की मौत हो चुकी है और 278 ठीक हुए हैं।
एक लाख से अधिक का टीकाकरण
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी अब तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में 786 केंद्र पर एक लाख एक हजार 638 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। देहरादून में सबसे अधिक 29,500 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। राज्य में अब तक 54 लाख 10 हजार 331 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। वहीं, 16 लाख 95 हजार 512 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।