Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुड़बुड़ा युद्ध के वीर सैनिकों को किया याद

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 09:04 PM (IST)

    देहरादून: दर्शनी गेट स्थित शहीद महाराज प्रद्युमन शाह की समाधि स्थल पर खुड़बुड़ा युद्ध के 83 वीर शहीदों

    खुड़बुड़ा युद्ध के वीर सैनिकों को किया याद

    देहरादून: दर्शनी गेट स्थित शहीद महाराज प्रद्युमन शाह की समाधि स्थल पर खुड़बुड़ा युद्ध के 83 वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने यज्ञ में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने कहा कि इस शहीद स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा जो इस युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों व उनसे संबंधित सत्य प्रमाणों की जांच करेगी और उसके आधार पर सरकार आगे काम करेगी। पर्यटन मंत्री ने कहा कि खुड़बुड़ा युद्ध के सभी वीर सैनिकों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। वे वीर योद्धा सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिन्होंने अपनी मातृभूमि व क्षेत्र की अखंडता के लिए अपना बलिदान किया। इस अवसर पर शहीद महाराजा स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष शीशपाल गुसाई ने बताया कि 14 मई 1804 को अपनी भूमि को बचाने के लिए गोरखों से गढ़वाल के 54वें महाराजा प्रद्युमन शाह ने खुड़बुड़ा का ऐतिहासिक युद्ध लड़ा था। इस अवसर पर समिति के सचिव भवानी सिंह, झंडा मोहल्ला के पार्षद अजय सिंघल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।