Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के पेट से निकाला 15 किलो का ट्यूमर, दर्जनों सफल ऑपरेशन कर चुके हैं ये डॉक्टर; जानिए

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 12 Sep 2020 07:29 PM (IST)

    प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और सर्जन डॉ. एसडी सकलानी ने बडकोट के किम्सी गांव की 48 साल की महिला के पेट से 15 किलो का ट्यूमर निकाला। ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला के पेट से निकाला 15 किलो का ट्यूमर, दर्जनों सफल ऑपरेशन कर चुके हैं ये डॉक्टर; जानिए

    देहरादून, जेएनएन। जिला अस्पताल उत्तरकाशी के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और सर्जन डॉ. एसडी सकलानी ने बडकोट के किम्सी गांव की 48 साल की महिला के पेट से 15 किलो का ट्यूमर निकाला। इसके साथ ही मोरी की एक महिला की पेट से पांच किलो का ट्यूमर और भटवाड़ी की अंकिता पंवार के पेट से एक किलो का ट्यूमर निकाला गया। तीनों महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉ. सकलानी अब तक ऐसे दर्जनों सफल ऑपरेशन कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तरकाशी की तहसील बडकोट के किम्सी गांव की सेर्णा देवी पेट दर्द की शिकायत थी। बीते गुरुवार को दर्द अधिक होने के कारण स्वजन सेर्णा देवी को लेकर उत्तरकाशी जिला अस्‍पताल आए। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. हरेंद्र कुमार यादव ने अल्ट्रासाउंड जांच कर महिला के पेट में ट्यूमर का पता लगाया। जिस पर डॉ. एसडी सकालनी ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। एनेस्थेटिस्ट डॉ. अभिषेक नौटियाल इंजेक्शन देकर बेहोश किया।

    करीब दो घंटे तक चले आपरेशन में सर्जन डॉ. एसडी सकलानी ने महिला के पेट से 15 किलो का ट्यूमर को निकाला। सर्जन डॉ. सकलानी ने बताया कि महिला के गर्भाशय में जो ट्यूमर था, वह पिछले तीन साल से पेट में बढ़ रहा था। आपरेशन के दौरान पता चला के महिला को जो दर्द हो रहा था वह एपेंडिक्स का है। इस लिए एपेंडिक्स भी आपरेशन किया गया। यह गर्भाशय के डिम्बग्रंथि में था। 

    यह भी पढ़ें: उत्‍तरकाशी में एक महिला के पेट से निकाला आठ किलो का ट्यूमर

    डॉ. सकलानी ने कहा कि यह आपरेशन काफी जोखिमपूर्ण था, लेकिन सफल ऑपरेशन से महिला की जान बच गई है। दूसरा ऑपरेशन मोरी गांव की 46 वर्षीय मैरना देवी का किया गया। वहीं, तीसरी महिला भटवाड़ी की अंकिता के पेट से एक किलो का ट्यूमर निकाला और गर्भाशय को भी बचाया। ऑपरेशन कक्ष स्टाफ में दुर्गावती, सुरजन लाल शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: हिमालयन हॉस्पिटल में स्थापित हुई हाईटेक डायलिसिस यूनिट, कुलपति बोले- एक छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना लक्ष्य