Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य पुरस्कार पाने वाले सभी ओलंपियन

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2016 11:23 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, देहरादून: राज्य खेल पुरस्कार के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित

    जागरण संवाददाता, देहरादून: राज्य खेल पुरस्कार के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न, द्रोणाचार्य व लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हासिल करने वाले सूबे के दिग्गज खिलाड़ियों में अभी तक हरदयाल सिंह ही ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहली बार है जब राज्य खेल पुरस्कार के लिए ओलंपियन खिलाड़ियों को चुना गया। देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने गए बाजपुर निवासी गुरमीत सिंह 2010 लंदन ओलंपिक व 2016 रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं, द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुने गए और गैरसैंण एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध सुरेंद्र सिंह भंडारी 2008 में बीजिंग ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सुरेंद्र सिंह भंडारी के तराशे तीन शिष्य नितेंद्र सिंह रावत, गोपी टी व खेता राम ने रियो ओलंपिक में प्रतिभाग किया। लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुने गए हॉकी खिलाड़ी राजेंद्र सिंह रावत 1988 सिओल ओलंपिक में बतौर गोलकीपर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

    प्रोफाइल

    नाम: गुरमीत सिंह, वॉक रेसर

    पिता का नाम: दलबीर सिंह

    गांव: बन्नाखेड़ा, बाजपुर ऊधमसिंह नगर

    उपलब्धियां:

    2012: एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक

    2012: लंदन ओलंपिक में वॉक रेस में देश का प्रतिनिधित्व

    2013: एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक

    2014: एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक

    2015: एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

    2016: एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

    2016: रियो ओलंपिक में 20 किमी वॉक रेस में देश का प्रतिनिधित्व

    ----------------

    नाम: सुरेंद्र सिंह भंडारी

    पिता का नाम: मान सिंह

    गांव: ग्राम घंडियाल गैरसैंण, चमोली

    उपलब्धियां:

    2006: सैफ गेम्स श्रीलंका कोचिन में 10 हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक

    2007: एशियन इनडोर गेम्स मकाऊ चीन में तीन हजार मीटर दौड़ में रजत पदक

    2007: 12 किमी एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप जॉर्डन में रजत पदक

    2008: सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप कोचिन में पांच हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक

    2008: बीजिंग ओलंपिक में 10 हजार मीटर दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व

    2009: व‌र्ल्ड चैंपियनशिप बर्लिन जर्मनी में 10 हजार मीटर दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व

    2012 से राष्ट्रीय एथलेटिक्स टीम को दे रहे प्रशिक्षण

    ------------------

    नाम: राजेंद्र सिंह रावत

    पिता का नाम: डीएस रावत

    गांव: तल्लीताल नैनीताल

    उपलब्धियां:

    1982: जूनियर विश्व कप मलेशिया में देश का प्रतिनिधित्व

    1985: जूनियर विश्व कप कनाडा में देश का प्रतिनिधित्व

    1985: 10 नेशन सीनियर हॉकी टूर्नामेंट हांगकांग में देश का प्रतिनिधित्व

    1985: अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट मलेशिया में स्वर्ण पदक

    1985: फोर नेशन हॉकी टूर्नामेंट दुबई में स्वर्ण पदक

    1986: चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में देश का प्रतिनिधित्व

    1986: 10वें एशियन गेम्स सिओल कोरिया में कांस्य पदक

    1986: छठे विश्व कप हॉकी लंदन में देश का प्रतिनिधित्व

    1988: नैरोबी इंटरनेशनल हॉकी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक

    1988: सिओल कोरिया में हुए ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व

    --------------------

    इन्हें मिल चुका है पुरस्कार

    देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न

    जसपाल राणा-निशानेबाजी-2013

    स्व. त्रिलोक सिंह-फुटबॉल-2014

    स्व. रामबहादुर क्षेत्री-फुटबॉल-2015

    -------------------

    द्रोणाचार्य पुरस्कार

    हरि सिंह थापा-बॉक्सिंग-2013

    नारायण सिंह राणा-निशानेबाजी-2014

    रेनू कोहली-एथलेटिक्स-2015

    --------------------

    लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

    हरदयाल सिंह-हॉकी-2012

    कै. पदम बहादुर मल्ल-बॉक्सिंग-2013

    हरि दत्त कापड़ी-बास्केटबॉल-2014

    हंसा मनराल शर्मा-वेटलिफ्टिंग-2015