देहरादून के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को 14 कंपनियां हुईं तैयार, जानिए
देहरादून के रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए 14 कंपनियां तैयार हैं। इसके टेंडर 27 दिसंबर को खोले जाएंगे।
देहरादून, जेएनएन। देहरादून के रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए 14 कंपनियां तैयार हैं। इन कंपनियों ने एमडीडीए की प्री-बिड में हिस्सा लिया है। इसके टेंडर 27 दिसंबर को खोले जाएंगे।
रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में एमडीडीए व रेलवे बोर्ड ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद से ही एमडीडीए ने योजना पर काम तेज कर दिया था। एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि योजना की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के लिए प्री-बिड की गई थी।
इसमें उम्मीद से कहीं अधिक 14 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। 27 दिसंबर को टेंडर खोलने के बाद डीपीआर तैयार करने के लिए कंपनी का चयन कर दिया जाएगा। डीपीआर तैयार होने के बाद योजना पर काम करने के लिए दोबारा से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इसमें जिस भी कंपनी का चयन किया जाएगा, उसके साथ अनुबंध कर योजना पूरी करने के लिए करीब दो साल का समय दिया जाएगा।
इस तरह आधुनिक बनेगा रेलवे स्टेशन
- प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाया जाएगा।
- पार्किंग को स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके तहत बस से लेकर ऑटो पार्किंग और निजी वाहनों के लिए भी पार्किंग स्थल को बेहतर बनाया जाएगा।
- टिकट काउंटर को हाईटेक स्वरूप दिया जाएगा।
- यात्रियों को बेहतर व किफायती विश्राम स्थल देने के लिए डॉरमेट्री विकसित की जाएगी।
- विश्राम के लिए अधिक बेहतर सुविधा देने के लिए होटल निर्माण भी परियोजना का हिस्सा।
- रेलवे स्टेशन परिसर में फूड कोर्ट का भी निर्माण होगा।
सभी सुविधाओं से लैस सर्विस अपार्टमेंट भी बनेगा
एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि परियोजना में ऐसे सर्विस अपार्टमेंट भी बनाए जाएंगे, जिनमें रहने-खाने के सभी संसाधन पहले से होंगे। कोई भी व्यक्ति इसे कुछ दिन या महीने के हिसाब से किराए पर ले सकता है।
यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों को भारी पड़ेंगे दो महीने, जनता और उज्जैनी 15 फरवरी तक रद
यह भी पढ़ें: खत्म हुआ 40 सालों का इंतजार, सौभाग्य योजना से रोशन हुर्इ सपेरा बस्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।