Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में जून माह में 11 फीसद कम बरसे बादल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 04:48 PM (IST)

    मानसून के उत्तराखंड में सामान्य रहने की संभावना जताई जा रही हो, लेकिन जून में अब तक बारिश के आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं। इस अवधि में राज्यभर में बारि ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड में जून माह में 11 फीसद कम बरसे बादल

    देहरादून, [जेएनएन]: मुहाने पर खड़े मानसून के उत्तराखंड में भले ही इस बार सामान्य रहने की संभावना जताई जा रही हो, लेकिन जून में अब तक बारिश के आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं। इस अवधि में राज्यभर में बारिश सामान्य से 11 फीसद कम है। चमोली और देहरादून जिलों को छोड़ दें तो बाकी जनपदों से बदरा रूठे-रूठे से हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, मौसम विभाग की भाषा में 19 फीसद कम या ज्यादा बारिश को सामान्य कहा जाता है, लेकिन यहां अधिकांश जिलों में वर्षा इससे कहीं अधिक कम है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश बढ़ेगी।

    वर्षाकाल का पहला महीना जून चल रहा है, लेकिन शुरुआत से ही उत्तराखंड में बादलों का रुख बहुत बेहतर नहीं कहा जा सकता। जून में राज्य में सामान्यत: 167.8 मिमी वर्षा होती है। गत वर्ष इस माह बारिश चार फीसद अधिक रही थी। इस वर्ष को ही लें तो एक से 28 जून तक सामान्य तौर पर 149.7 मिमी वर्षा होती है, जबकि इस अवधि में हुई 133.1 मिमी। यानी 11 फीसद की कमी।

    मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो जून में अब तक चमोली और देहरादून ही ऐसे जनपद हैं, जहां बारिश सामान्य से अधिक रही। इन जिलों में वर्षा में क्रमश: 72 व 55 फीसद की अधिकता रही। वहीं, तीन जिले ऐसे हैं, जहां अधिकता सात से 12 फीसद है। कमी के लिहाज से देखें तो ऊधमसिंहनगर जिले में सर्वाधिक 78 फीसद की कमी रही। इसके अलावा सात जिलों में कमी का प्रतिशत 12 से 42 तक रहा।

    यह भी पढ़ें: चमोली में बादल फटने से मकान ध्वस्त, यमुनोत्री हाईवे बंद

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, बाधित हो रही सड़कें

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना