Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108 कर्मियों ने डीएम ऑफिस तक रैली निकालकर मांगी भीख

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 03 May 2019 11:23 AM (IST)

    108 एंबुलेंस और केकेएस के कर्मचारियों ने नई कंपनी में समायोजन की मांग को लेकर भीख मांग कर प्रदर्शन किया।

    108 कर्मियों ने डीएम ऑफिस तक रैली निकालकर मांगी भीख

    देहरादून, जेएनएन। 108 एंबुलेंस और केकेएस के कर्मचारियों ने नई कंपनी में समायोजन की मांग को लेकर भीख मांग कर प्रदर्शन किया। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय कूच कर सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञापन में बताया कि जीवीके ईएमआरआइ में तैनात 717 कर्मचारियों की सेवा 30 अप्रैल को पूरी हो गई है। इनका समायोजन नई कंपनी कैंप में नहीं किया गया है। कर्मचारी नई कंपनी में समायोजन की मांग को लेकर परेड ग्राउंड में बेमियादी धरने पर बैठे हैं। 

    कर्मचारियों ने धरना स्थल, परेड ग्राउंड, लैंसडौन चौक पर भीख मांग कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की अगुआई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी शामिल हुए। 

    कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में असफल हैं। 108 सेवा के संचालन का जिम्मा भी आरएसएस नेताओं की कंपनी को दे दिया गया है, जिसने अपनी सुविधा के अनुसार नियम कायदे बना दिए हैं। 

    कहा कि चारधाम यात्रा होने वाली है, लेकिन सरकार कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने उचित कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं, 108 और केकेएस कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव विपिन जमलोकी ने कहा कि वह 11 साल से प्रदेश में सेवाएं दे रहे हैं। नई कंपनी के टेंडर में सरकार ने कर्मचारियों के लिए बेहद ही कम वेतन का निर्धारित किया है, जिसका विरोध किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: भीख मांगने उतरे 108 कर्मी, पर नहीं मिली इजाजत

    यह भी पढ़ें: मजदूर दिवस पर लिया कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का संकल्प

    यह भी पढ़ें: भीमराव आंबेडकर जयंती पर उनके पद्चिह्नों पर चलन का लिया संकल्प