Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra के लिए पहले ही दिन 1.65 लाख पंजीकरण, इस राज्य के श्रद्धालु ने कराया पहले रजिस्ट्रेशन

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 08:50 PM (IST)

    Chardham Yatra के लिए पहले ही दिन 1.65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा लिया है। महाराष्ट्र के आशीष कुमार द्विवेदी ने वेबपोर्टल के माध्यम से पहला पंजीकरण कराया जबकि मध्य प्रदेश के अखिलेश कुमार बोर्डे ने मोबाइल एप से पहला पंजीकरण किया। केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 53570 पंजीकरण हुए हैं। बदरीनाथ के लिए 49385 गंगोत्री के लिए 30933 और यमुनोत्री के लिए 30224 पंजीकरण हुए हैं।

    Hero Image
    Chardham Yatra: 30 अप्रैल से प्रारंभ होगी चारधाम यात्रा

    जागरण संवाददाता, देहरादून। 30 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए शुरू हुए आधार आधारित आनलाइन पंजीकरण में गुरुवार को पहले ही दिन शाम पांच बजे तक 1,65,292 श्रद्धालु ने पंजीकरण कराया।

    केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 53,570 पंजीकरण हुए। बदरीनाथ के लिए 49,385 लोगों ने पंजीकरण कराया। जबकि गंगोत्री के लिए 30,933 और यमुनोत्री के लिए 30,224 पंजीकरण हुए। वहीं, हेमकुंड साहिब की यात्रा में शामिल होने के लिए 1,180 श्रद्धालु ने पंजीकरण कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से चारधाम यात्रा-2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से आनलाइन आधार आधारित पंजीकरण शुरू किया दिया गया है। जिससे कि श्रद्धालुओं को अपनी पंजीकृत तिथि पर दर्शन लाभ प्राप्त हो सके।

    चारधाम यात्रा के वेबपोर्टल (Registrationandtouristcare.uk.gov.in) के माध्यम से 1,62,125 पंजीकरण हुए। जबकि मोबाइल एप (Tourist care Uttarakhand) पर 3,167 श्रद्धालु ने पंजीकरण कराया। वहीं, निजी वाहन से यात्रा में शामिल होने के लिए 1,750 पंजीकरण हुए।

    गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि दो मई को केदारनाथ और चार मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा पूर्ण स्वरूप में शुरू हो जाएगी। आखिर में 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे।

    उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त निदेशक और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि बिना पंजीकरण कराए चारधाम यात्रा में शामिल न हों।

    महाराष्ट्र एवं मध्य-प्रदेश के श्रद्धालु ने कराया पहला पंजीकरण

    चारधाम यात्रा के लिए वेबपोर्टल के माध्यम से पहला पंजीकरण महाराष्ट्र के आशीष कुमार द्विवेदी ने कराया। जबकि मोबाइल एप से मध्य-प्रदेश के अखिलेश कुमार बोर्डे ने पहला पंजीकरण किया।

    टोल फ्री नंबर पर 652 सवालों का हुआ समाधान

    चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर (0135-1364) पर गुरुवार को 652 सवालों का समाधान किया गया।

    चारधाम यात्रा में यात्री पंजीकरण में ओटीपी बाध्यता का किया विरोध

    चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग की ओर से आयोजित बैठक में संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अंतर्गत आने वाली नौ परिवहन कंपनियों के सदस्यों ने यात्री पंजीकरण में आधार लिंक की ओटीपी वेरिफिकेशन की व्यवस्था का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बाहरी राज्यों के व्यावसायिक वाहनों से स्थानीय परिवहन व्यवसायियों को हो रहे नुकसान पर चिंता जताई।

    यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के लिए जाएं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

    यह भी पढ़ें: Chardham Yatra के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, इस साल आप भी बना रहे हैं प्‍लान तो पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट