Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिकार्ड तोड़कर 2.80 लाख रुपये में बिका 0001 नंबर, ऑडी पर लगेगा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 11 Feb 2018 08:44 PM (IST)

    देहरादून में एक कारोबारी ने अपनी कंपनी की ऑडी कार के लिए 2.80 लाख की बोली लगा 0001 नंबर अपने नाम करा लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रिकार्ड तोड़कर 2.80 लाख रुपये में बिका 0001 नंबर, ऑडी पर लगेगा

    v>देहरादून, [जेएनएन]: जब कार लग्जरी हो तो नंबर भी वीआइपी हो, यही इंसान की पहली चाहत रहती है। इस चाहत को भुनाने के लिए परिवहन विभाग ने अनोखे नंबरों की ऑनलाइन बोली शुरू की थी। अब परिणाम देखकर विभाग फूला नहीं समा रहा। महज दस हजार रुपये का नंबर दो लाख 80 हजार में बिका। एक कारोबारी ने अपनी कंपनी की ऑडी कार के लिए 2.80 लाख की बोली लगा 0001 नंबर अपने नाम करा लिया। बोली प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह पहला मौका है, जब कोई नंबर इतनी अधिक धनराशि में बिका हो। पिछली बोली में यही नंबर 2.35 लाख में बिका था।
    वाहन पर अनोखे नंबर की चाहत वालों के लिए बीती आठ सितंबर से ऑनलाइन बोली की शुरूआत की गई थी। पिछली बोली में दून के कारोबारी गौसाल आजम ने 0001 नंबर खरीदा था। इस बार बोली में मांडूवाला निवासी होप इंडिया मल्टी सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भूपेश उपाध्याय ने अब तक की सर्वाधिक बोली लगाकर 0001 नंबर अपने नाम कर लिया। इसी तरह 0002 नंबर की बोली में बाजी मारी इरशाद अहमद ने। उन्होंने यह नंबर 73 हजार रुपये में खरीदा। शेष नंबर दस हजार से 14 हजार रुपये के बीच बेचे गए।
    एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि शनिवार शाम चार बजे तक चली बोली की प्रक्रिया अब लॉक कर दी गई है। परिवहन विभाग की ओर से वाहनों के लिए रिजर्व 38 फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया में आवेदन के बाद से बोली की प्रक्रिया शुरू होती है। बोली में 0004 नंबर 14 हजार रुपये में बिका। 
    अभी भी उम्मीद नहीं हुई पूरी
    भले 0001 बोली में सर्वाधिक कीमत पर बिका, लेकिन परिवहन विभाग की उम्मीदें और ज्यादा थीं। विभाग अनुमान लगा रहा था कि यह नंबर चार से पांच लाख रुपये तक पहुंचेगा पर बोली 2.80 लाख आकर रुक गई। हालांकि, पिछला रेकार्ड टूटने से विभाग की उम्मीदें अब बढ़ने लगी हैं। 
     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें