Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '0001' वीआइपी नंबर की बोली, कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Mon, 11 Sep 2017 10:31 PM (IST)

    राजधानी देहरादून में वीआइपी नंबर्स के लिए लगी बोली में '0001' वीआइपी नंबर को एक शख्स ने करीब 2.35 लाख रुपए में खरीदा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    '0001' वीआइपी नंबर की बोली, कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान

    देहरादून, [जेएनएन]: कार लग्जरी हो तो नंबर भी वीआइपी होना चाहिए। लोगों की इसी चाहत को भुनाने के लिए परिवहन विभाग ने अनोखे नंबरों की ऑनलाइन बोली शुरू की और अब परिणाम देखकर विभाग फूला नहीं समा रहा। महज 10 हजार रुपये का नंबर दो लाख 35 हजार में बिका। बताया गया कि एक कारोबारी ने अपनी मर्सिडीज कार के लिए 2.35 लाख की बोली लगा 0001 नंबर अपने नाम कराया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन पर अनोखे नंबर की चाहत वालों के लिए आठ सितंबर से शुरू हुई ऑनलाइन बोली में 0001 की कीमत पहले ही दिन 1.70 लाख रुपये पहुंच गई थी। अगले दिन इसकी बोली 2.10 लाख रुपये लगी और रविवार को शाम चार बजे बोली के खत्म होने पर इसकी अंतिम कीमत 2.35 लाख पर जाकर बंद हुई। यह नंबर देहरादून निवासी कारोबारी गौसाल आजम ने खरीदा। 

    इसी तरह 7777 नंबर की बोली में भी सबसे आगे गौसाल आजम ही रहे। उन्होंने इसकी कीमत 69 हजार रुपये लगाकर इसे अपने नाम करा लिया। आजम ने यह नंबर दूसरी कार के लिए लिया। दो दिन में 7777 की बोली 30 हजार रुपये लगी थी, लेकिन अंतिम दिन यह बढ़ता गया। इसके साथ ही 0007 नंबर 90 हजार में बिका। इसे अविनाश कांत शर्मा ने खरीदा। इसकी कीमत शनिवार को 61 हजार रुपये थी पर अंतिम दिन इसकी बोली 29 हजार रुपये और बढ़ गई। इसी तरह 1111 की कीमत में भी भारी उछाल आया। यह नंबर शांति सोसायटी ऑफ एजुकेशन ने 86 हजार में खरीदा। 

    एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि रविवार शाम चार बजे तक चली बोली की प्रक्रिया अब लॉक कर दी गई है। परिवहन विभाग ने वाहनों के लिए रिजर्व 38 फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया इसी माह शुरू की। एआरटीओ ने बताया कि इन 38 नंबरों की नीलामी के लिए आवेदन के बाद से बोली की प्रक्रिया शुरू हुई। बोली में 4444 नंबर 28 हजार जबकि 0009 नंबर 12 हजार रुपये में बिका। शेष नंबर 11 हजार रुपये से आगे नहीं बढ़े। 

    उम्मीद नहीं हुई पूरी 

    0001 बोली में भले ही सर्वाधिक कीमत पर बिका, लेकिन परिवहन विभाग को उम्मीद और ज्यादा थी। विभाग अनुमान लगा रहा था कि यह नंबर तीन-चार लाख रुपये तक पहुंचेगा, लेकिन बोली 2.35 लाख पर आकर रुक गई। 

    यह भी पढ़ें: 0001 के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली 1.70 लाख रुपये

    यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में इस ट्रेन में यात्रियों को अतिरिक्त कोच की सुविधा

    यह भी पढ़ें: त्यागी के इस्तीफे के बाद दून मेट्रो प्रोजेक्ट को लग सकता झटका