टनकपुर, जेएनएन : शारदा नदी से खनन के लिए वन निगम के कर्मचारियों ने भी अपने हाथ पिछे कर लिए है। कर्मचारियों ने कहां कि खनन क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन नहीं हो पाएगा। इस समय वन निगम में 886 वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुए है। हर वाहन के साथ चार लेबर वह एक ड्राइवर व क्लीनर रहते है। इतनी भीड़ में समाजिक दूरी व अन्य मानकों का भी पालन नहीं हो पाएगा। इसको लेकर निगम कर्मचारियों ने खनन प्रभारी को ज्ञापन दिया। इधर खनन अधिकारी हरीश पाल ने बताया कि उन्होने इस संबध में अपने उच्च अधिकारी आरएम वह डीएम को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है। बता दें कि शनिवार से खनन शुरू होना था, लेकिन खनन स्वामियों द्वारा सभी वाहनों को चलाने को लेकर सहमति नहीं बन पाई। इधर शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर ने बताया कि शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में 200 वाहन व अपस्ट्रीम में 150 वाहन चलाने की बात प्रशासन से हुई थी, लेकिन वाहन स्वामियों के आपस में ताल मेल न होने से खनन शुरू नहीं किया गया। इस वर्ष चार लाख 43 हजार का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अब तक एक लाख 80 हजार घन मीटर की निकासी अब तक हो चुकी है।

Edited By: Jagran