Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक, आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर लगाया जा सकता है अंकुश

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 12:17 PM (IST)

    चंपावत में जंगली जानवरों के आतंक से निजात के लिए ठोस नीति व कार्यक्रम बनाने की आवश्यकता है। यहां के अधिकांश गांव जंगलों से लगे हुए हैं। जंगली सूअर हाथी और नीलगाय को गांवों की तरफ आने से रोकने के लिए सभी संबधित विभागों को सम्मलित प्रयास करने होंगे। जानवरों के गांवों में प्रवेश स्थल के आस-पास खाई खोदी जा सकती है।

    Hero Image
    Uttarakhand News: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक

    संवाद सहयोगी, चंपावत : चंपावत में जंगली जानवरों के आतंक से निजात के लिए ठोस नीति व कार्यक्रम बनाने की आवश्यकता है। यहां के अधिकांश गांव जंगलों से लगे हुए हैं। जंगली सूअर, हाथी और नीलगाय को गांवों की तरफ आने से रोकने के लिए सभी संबधित विभागों को सम्मलित प्रयास करने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक प्रयास से नुकसान में लाई जा सकती है कमी

    विभागीय अधिकारी भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि सामूहिक प्रयास किए जाएं तो काफी हद तक जंगली जानवरों से फसलों को व्यापक नुकसान से बचाया जा सकता है। जानवरों के गांवों में प्रवेश स्थल के आस-पास खाई खोदी जा सकती है। झटका मशीन, सोलर फेंसिंग, रामबांस की बाड़ या कंटीली झाड़ियों की बाड़ की व्यवस्था कर आतंक को कम किया जा सकता है।

    कारगर साबित हो रही है सोलर फेंसिंग 

    जिले के मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर सोलर फेंसिंग लगाई गई है, जो कारगर साबित हो रही है। इससे सीख लेते हुए शासन स्तर से वन विभाग को बजट जारी कर संवेदनशील गांवों में फेंसिंग लगाई जा सकती है। बंदर और लंगूरों को पकड़ने का अभियान समय-समय पर चलाया जाना भी नितांत आवश्यक है। बंदर और लंगूरों की संख्या कम करने के लिए बधियाकरण जरूरी कदम है। यह कार्य समय-समय पर किया जाए तो इन जानवरों की संख्या कम की जा सकती है।

    जंगलों के दोहन से गांवों का रुख कर रहे जानवर

    वन विभाग की एसडीओ नेहा चौधरी का कहना है कि जंगलों का अत्यधिक दोहन होने से जंगलों में जानवरों का भोजन कम होना उनके गांवों की तरफ रुख करने का मुख्य कारण है। इसके लिए वन विभाग जंगलों में विभिन्न प्रजातियों के फलों के बीज का छिड़काव कर रहा है। आम लोग भी आसपास के जंगलों में फल पौधों का रोपण करें तो आने वाले समय में बंदर और लंगूरों को खेतों की ओर आने से रोका जा सकता है। लोगों को पेड़ पौधों की सुरक्षा के प्रति भी जागरूक करना जरूरी है। उनका मानना है कि इसके लिए वन विभाग, नगर पालिका, कृषि एवं उद्यान विभाग के साथ आम जन का भी सम्मलित प्रयास होना जरूरी है।

    जंगली सूअरों के सिवा अन्य जानवरों को मारने की अनुमति नहीं

    आतंकी सूअरों के सिवा अन्य किसी जंगली जानवर को मारने की अनुमति नहीं है। विशेष परिस्थितियों में ही किसी अन्य जानवर को मारा जा सकता है, लेकिन उसके लिए वन विभाग की अनुमति जरूरी है। सूअरों के मारने के लिए वर्ष 2020 से वन विभाग को नई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है, जिस कारण विभाग इसकी अनुमति नहीं दे पा रहा है। बंदरों को मारने की भी अनुमति नहीं है। साथ में बंदरों के साथ लोगों की धार्मिक भावनाएं भी जुड़ी हैं, ऐसे में उन्हें पकड़कर दूर जंगलों में छोड़ना या फिर बधियाकरण करना एक मात्र उपाय है।

    मैदानी क्षेत्र में हाथियों और नीलगाय के आतंक को रोकने के लिए हाथी खाई खोदना और सोलर फेंसिंग लगाना कारगर उपाय है। यहां कई गांवों में ऐसा हुआ भी है, जिसका असर भी देखने में आ रहा है।

    वन विभाग एसडीओ नेहा चौधरी के अनुसार, पहाड़ों में जंगली सूअर, बंदर और लंगूरों का आतंक सार्वाधिक है। जंगल के आसपास लगे गांवों में ये जानवर ज्यादा नुकसान कर रहे हैं। अब नगरों में भी बंदरों की तादात बढ़ने लगी है। वन विभाग के साथ नगर पालिका, कृषि एवं उद्यान विभागों का सामूहिक प्रयास जंगली जानवरों के आतंक को कम करने में सहायक हो सकता है। 

    बोले जनप्रतिनिधि

    पर्वतीय इलाकों में जंगली जानवरों द्वारा काश्तकरों को पहुंचाए जा रहे नुकसान का मुद्दा सदन में उठाया गया है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री से भी बात की है। उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी। जंगली जानवरों के आतंक से कई गांवों में काश्तकारों ने खेती करना छोड़ दिया है, या फिर खेती का रकबा कम कर दिया है। यह सभी के लिए चिंता की बात है।

    - खुशाल सिंह अधिकारी, विधायक लोहाघाट

    जंगली जानवरों द्वारा फसलों को पहुंचाए जा रहे नुकसान से जिला पंचायत काफी चिंतित और गंभीर है। जिपं की बोर्ड बैठकों में भी कई बार संबंधित विभागों को इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्दी ही इस संबंध में संबंधित विभागों की बैठक बुलाकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

    - ज्योति राय, अध्यक्ष जिपं चंपावत

    शहरों में बंदरों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है। बंदर लोगों के घरों में घुसकर सामान बर्बाद कर रहे हैं, भगाने पर काटने के लिए आते हैं। बंदरों द्वारा लोगों को काटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। गांवों में भी ये जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नगर पालिका संबंधित विभागों के साथ मिलकर निजात के लिए कार्ययोजना बनाने को तैयार है।

    - विजय वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चंपावत

    यह भी पढ़ें - PM Modi के Pithoragarh दौरे को लेकर तेज हुई तैयारियां, 8 से 13 अक्टूबर तक इन जगहों पर नहीं मिलेगी एंट्री

    सभी संबंधित विभागों को जंगली जानवरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करनी चाहिए। लोहाघाट नगर पालिका इस कार्य में पूरा सहयोग करेगी। पालिका अपने स्तर से भी लगातार बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के प्रयास कर रही है।

    - गोविंद वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष लोहाघाट

    यह भी पढ़ें - मोबाइल एप पर भी बनाए जा सकेंगे आयुष्मान कार्ड, एनएचए टीम ने कार्ड बनाने की दिक्कत को किया दूर